देल्हूपुर। थाने के निर्माणधीन भवन के तैयार होने का इंतजार छोड़कर अब देल्हूपुर पुलिस चौकी में भी थाना चलाने की कवायद शुरू हो गई है। शनिवार को पुलिस चौकी का टीनशेड बढ़ाने का काम शुरू कर दिया गया।जिले में बन रहे दिलीपपुर, लीलापुर व देल्हूपुर थाने का भवन बनने में अभी सालभर से अधिक का समय लगता दिख रहा है। इसे देखते हुए एसपी सतपाल अंतिल ने संबंधित तीनों पुलिस चौकियों को अपग्रेड कर उन्हीं में थाने का संचालन शुरू करने के लिए शासन से अनुमति मांगी है। इसके साथ ही पुलिस चौकियों को थाना चलाने लायक बनाने के लिए मरम्मत आदि का काम शुरू हो गया हैप्रतापगढ़ -प्रयागराज राजमार्ग पर स्थित देल्हूपुर बाजार में लम्बे समय से चल रही थाना स्थापना की मांग पूरी होने जा रही है।देल्हूपुर बाजार प्रतापगढ़ और प्रयागराज की सीमा पर स्थित है। जहां पर आये दिन, लूटखसोट, हत्या सहित अनेकों आपराधिक घटनाएं घटती रहती हैं। पूर्व विधायक धीरज ओझा के प्रयास में थाना निर्माण की प्रक्रिया शुरु की गई थी। जो 2019 में शासन को देल्हूपुर और दिलीपपुर में नये थाना निर्माण का प्रस्ताव भेजा था। जिसके निर्माण हेतु 2021में बजट आवासीय थाना निर्माण के लिए 13 करोड़ रुपए स्वीकृत किया गया था। आवास विकास परिषद द्वारा थाना कार्यालय और आवास का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है । अगले सप्ताह जून 2022 से देल्हूपुर थाना शुरू हो जायेगा। पुलिस अधीक्षक सतपाल मालिक ने निरीक्षण कर पुलिस चौकी में अस्थाई रूप से थाना कार्यालय कार्य चालू करने का निर्देश दिया है। चौकी के अंदर महिला डेस्क,बैरिक, आरक्षियों के आवास का निर्माण कराया जा रहा है। जो इसी माह के अंदर पूरा हो जाएगा।
वर्तमान समय में देल्हूपुर बाजार में पुलिस चौकी तो है जो मानधाता थाना से सम्बद्ध है।अब देल्हूपुर थाने में मान्धाता, कोतवाली नगर और रानीगंज के गांवों को मिलाकर 60 गांव को सामिल किया जा रहा है।इस नवनिर्मित थाने में देल्हूपुर, खरवईं,मल्हूपुर, सराय राजा,कलानी, चंघईपुर,सहिजनपुर,मदईपुर,पुरेला, भगवान पुर, ज्ञानपुर,नाभापुर,जद्दोपुर,बरसंडा़,छितपालगढ़, खालिसपुर,दिवैनी,हालामई, अलीपुर,कुल्हीपुर, नूरपुर,नौवापुर,कांसापुर,तौंकलपुर,भिखनापुर,सुजानपुर,गोबर्धनपुर,गजेहडा़ पहाड़पुर,शेखनपुर,सहेरुआ,कुशफरा, चांदपुर,रतीपुर,कनेस्ता, राजगढ़,कोपा किठावर,श्रीनाथपुर, संसार पुर,नौवास्ता, जलालपुर,पूरेपंगुल, भवानीपुर, भावलपुर,गाल्हनपुर,मदरा, अंतपुर, सराय गोविंद राय, हरिहरपुर, पूरे निरादर, पूरे खरगराय,बोझी, पूरे अजमेर शाह,कोहला,नरहर पट्टी, भोपतपुर दानपुर,सराय प्रानमती, मोहिद्दीनपुर सहित साठ गांव को देल्हूपुर थाना में सामिल किया गया है। रिपोर्ट अद्वैत दशरथ तिवारी पत्रकार/वैद्य
प्रतापगढ़ जनपद में एक और थाना बना देल्हूपुर थाना जाने कौन कौन सा गाँव हुआ शामिल
Facebook Comments