Oplus_16908288
Oplus_16908288
Oplus_16908288
Oplus_16908288
Oplus_16908288
Oplus_16908288
Oplus_16908288
Oplus_16908288
Oplus_16908288
Oplus_16908288
Oplus_16908288
Oplus_16908288
Oplus_16908288
Oplus_16908288
Oplus_16908288

वाराणसी में ज्ञानवापी के बाद अब धरहरा मस्जिद को लेकर विवाद शुरू हो गया है। पंचगंगा घाट पर स्थित धरहरा मस्जिद में नमाज पर रोक लगाने की याचिका सिविल जज जूनियर डिवीजन की अदालत में दी गई है.।

वाराणसी में ज्ञानवापी के बाद एक और स्थान को लेकर कुछ लोगों ने अदालत का दरवाजा खटखटाया है। पंचगंगा घाट स्थित बिंदु माधव में नमाज पर रोक लगाने की याचिका सिविल जज जूनियर डिवीजन की अदालत में दी गई है।

गायघाट निवासी अतुल सहित पांच लोगों ने सिविल जज जूनियर डिवीजन की कोर्ट में पंचगंगा घाट स्थित धरहरा मस्जिद को लेकर वाद दाखिल किया है। इस मुकदमे में सादिक अली, जमाल और मुन्ना को प्रतिवादी बनाया गया है। वादी पक्ष का कहना है कि पंचगंगा घाट पर बिंदु माधव के नाम से विष्णु जी का मंदिर था


चार जुलाई को होगी सुनवाई
औरंगजेब ने श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर पर आक्रमण के दौरान बिंदु माधव मंदिर पर हमला कर उसे भी नष्ट कर दिया था। अब वहां अनधिकृत रूप से नमाज अदा की जाती है। वहां नमाज सहित प्रतिवादियों के अन्य क्रियाकलाप पर प्रतिबंध लगाया जाए। अदालत ने इसे प्रकीर्ण वाद के तौर पर दर्ज करते हुए सुनवाई की अगली तिथि चार जुलाई नियत की है

Facebook Comments