#प्रतापगढ़ कोहडौर..चुनावी रंजिश सरौली प्रधान भूमिधरी में बनवा रहे चकरोड
प्रतापगढ़, उत्तर प्रदेश। पट्टी तहसील अंतर्गत सरौली में प्रधान संतराम यादव पर ग्राम सभा के कुछ लोगों का आरोप है कि वह अपनी चुनावी रंजिश के चक्कर में अब्दुल सत्तार की भूमि धरी की जमीन जिसके पास से एक चकरोड अभिलेखों में दर्ज है।
वह चकरोड निश्चित स्थान पर न बनवा कर रंजिशन अब्दुल सत्तर की भूमिधारी जमीन में बनवा रहे हैं।
पीड़ित के मुताबिक चकरोड भूचित्र में लगभग 13 फीट का है। लेकिन राजस्व अभिलेखों के अनुसार के अनुसार उक्त चकरोड का निर्माण नहीं हो रहा है। अब्दुल सत्तार ने एसडीएम पट्टी को दिए प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया है कि प्रधान द्वारा जो चकरोड निर्माण किया भी जा रहा है, वह प्रार्थी की निजी भूमि में किया जा रहा है। प्रार्थी ने पैमाइश करा कर गलत स्थान पर निर्माण किए जा रहे चकरोड को रोकने की मांग की है।
जिसके लिए ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाई है