सूबे की शिक्षा मंत्री के कार्यालय ने जानकारी दी कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का मूल्यांकन कार्य लगभग पूरा कर लिया गया है। अब रिजल्ट जारी करने संबंधी तैयारियों को प्रारंभ कर दिया गया है
उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षाओं के संपन्न होने के बाद से ही लगातार परीक्षा परिणामों के जारी होने को लेकर कयासबाजी का दौर जारी है। सोशल मीडिया और कई मीडिया रिपोर्टों में एक वायरल डेट शीट के नाम पर दावा किया जा रहा है कि यूपी बोर्ड के रिजल्ट आजकल में जारी हो जाएंगे। तो बता दें कि रिजल्ट आज या कल में जारी नहीं होने वाला है। इसमें थोड़ा समय लगने के आसार हैं, यह कहना है उत्तर प्रदेश की माध्यमिक शिक्षा मंत्री (राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार) गुलाब देवी
Facebook Comments