Rubaru India news: मुंबई से अहमदाबाद के बीच चलने वाली देश की पहली बुलेट ट्रेन का इंतजार लंबे समय से किया जा रहा है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया था कि बुलेट ट्रेन का संचालन साल 2026 से शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार यात्रियों की सुविधाओं पर काम कर रही है।
Rubaru India news: रेल मंत्री ने बुलेट ट्रेन के किराये को लेकर भी इशारा दिया था।उन्होंने कहा था किराये पर अभी तक कोई फैसला नहीं किया गया है।लेकिन यह लोगों की पहुंच में ही होगा।
इसके लिए फर्स्ट एसी को आधार बनाया जा रहा है, जो बहुत ज्यादा नहीं है. इससे यह साफ अंदाजा लग रहा है कि बुलेट ट्रेन का किराया फर्स्ट एसी के बराबर होगा।
Rubaru India news: फ्लाइट से कम होगा बुलेट ट्रेन का किराया रेल मंत्री ने यह भी कहा कि बुलेट ट्रेन का किराया फ्लाइट से कम होगा और इसमें सुविधाएं भी अच्छी मिलेंगी।
उन्होंने कहा था सरकार ने सूरत और बिलिमोरा के बीच 2026 में पहली बुलेट ट्रेन चलाने का लक्ष्य रखा है।इसमें अच्छी प्रगति हो रही है और हमें विश्वास है कि तब तक हम ट्रेन चलाने का काम पूरा कर लेंगे।