01 अदद मोटर साइकिल (गलत नम्बर प्लेट के साथ) व 01 अवैध पिस्टल मय 04 अदद कारतूस के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार(थाना रानीगंज)

आज दिनांक 13.07.2022 को जनपद के थाना रानीगंज से उ0नि0 श्री रणजीत कुमार पाण्डेय मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र / चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र के बभनमई तिराहा के पास से 01 व्यक्ति श्रेयांश तिवारी पुत्र लालचन्द्र तिवारी निवासी ग्राम बभनमई थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़ को 01 अदद मोटर साइकिल (गलत नम्बर प्लेट के साथ) व 01 अदद अवैध पिस्टल मय 04 अदद कारतूस 09 एमएम के साथ गिरफ्तार किया गया जबकि मोटर साइकिल पर पीछे बैठा 01 व्यक्ति भौगोलिक स्थिति का लाभ उठाकर फरार हो गया ।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-

1- श्रेयांश तिवारी पुत्र लालचन्द्र तिवारी निवासी ग्राम बभनमई थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़ ,

बरामदगी- 01 अदद मोटर साइकिल (गलत नम्बर प्लेट के साथ) व 01 अदद अवैध पिस्टल मय 04 अदद कारतूस 09 एमएम ।

पंजीकृत अभियोग का विवरण-

1- मु0अ0सं0 263/2022 धारा 420, 467, 468, 471 भादवि बनाम श्रेयांश तिवारी पुत्र लालचन्द्र तिवारी निवासी ग्राम बभनमई थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़, अखिल सिंह उर्फ डेविड सिंह पुत्र अज्ञात निवासी ग्राम महेरी थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़ ।
2- मु0अ0सं0 264/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम श्रेयांश तिवारी उपरोक्त ।

पूछताछ का विवरण– पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त श्रेयांश तिवारी उपरोक्त से भागने के बारे में पूछा गया तो बताया कि मेरे पास एक अवैध पिस्टल है तथा मोटर साइकिल का असली नम्बर हटाकर धोखा देने के उद्देश्य से कूटरचित करके गलत नम्बर प्लेट लगाकर जामताली की तरफ अपराध को अंजाम देने जा रहा था कि आप लोगों नें पकड़ लिया । अभियुक्त उपरोक्त से मोटर साइकिल पर पीछे बैठे हुए व्यक्ति के बारे में पूछा गया तो उसका नाम अखिल सिंह उर्फ डेविड सिंह पुत्र अज्ञात निवासी ग्राम महेरी थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़ बताया ।

पुलिस टीम- उ0नि0 श्री रणजीत कुमार पाण्डेय मय हमराह थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़ ।

Facebook Comments