दो वर्ष पूर्व कोरोना काॅल में मृतक व्यक्ति ने जिंदा होकर जमीन किया बैनामा—–

जिले के भ्रष्ट अधिकारियों की मिलीभगत से मुर्दे को किया गया जिंदा—–

मृतक के लड़के ने दिलीपपुर थाने में दर्ज कराया मुकदमा,मामला जांच में ही सिमटा नहीं हो सकी कार्यवाही—–

प्रतापगढ़-जिले में आए दिन बड़े-बड़े कारनामे देखने को मिलते हैं वैसे ही एक नया मामला सामने आया जहां भ्रष्ट अधिकारियों की मिलीभगत से मुर्दे को किया गया जिंदा और 2 वर्ष पूर्व कोरोना कॉल में मृत व्यक्ति के नाम की जमीन बैनामा हो गया।पूरा मामला दिलीपपुर थाना अंतर्गत गांव रतनमई का है जहां धर्मेंद्र कुमार सिंह सुत अनन्त बहादुर सिंह की मृत्यु 2 वर्ष पूर्व 02/07/2020 को हो चुकी है।मृतक पहले से ही मुंबई में अपने परिवार के साथ रहकर प्राइवेट जॉब करता था।कोरोना काल में पिता की मृत्यु होने के बाद उनका लड़का निहाल किसी तरीके से मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण करता है।गांव के पड़ोसी बृजेश प्रताप सिंह उर्फ दहीबल सिंह को जमीन की देखरेख करने के लिए दिया था।पड़ोसी दहीबल ने अपने साले लालजी सिंह व नौकर शेबू सुत राकेश निवासी डेईडीह धौरहरा पट्टी की मिलीभगत से कूट रचित दस्तावेजों के सहारे निबंधक कार्यालय रानीगंज के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को मोटी रकम देकर 15/07/2022 को सम्पूर्ण जमीन का बैनामा करा लिया!यही नहीं शेबू ने भी एक सप्ताह के भीतर ए एस एम लैंड डेवलपर्स एण्ड रीयल स्टेट प्राइवेट प्रा० लि० प्राधिकृत आशुतोष त्रिपाठी व अतुल त्रिपाठी को बेच लिया।बड़ा सवाल क्या यह कंपनियां जानबूझकर ऐसी प्रॉपर्टी पर हाथ डालती हैं या उनके साथ भी हुआ फ्राड!फर्जीवाड़ा की जानकारी मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई।मृतक के लड़के निहाल सिंह की तहरीर पर थाना दिलीपपुर में अपराध संख्या 0010/2022 धारा 419,420,467,468,471,504,506 मुकदमा पंजीकृत हुआ।पुलिस अभी जांच में ही सिमट कर रह गई है!षड्यंत्रकारियों की अभी तक नहीं हो सकी गिरफ्तारी।कूट रचित दस्तावेज के सहारे और भ्रष्ट अधिकारियों की मिलीभगत से हुआ बड़ा खेला।पीड़ित परिवार अपने हक के लिए दर-दर भटक रहा।देखना यह है कि जिले के उच्चाधिकारी मामले को संज्ञान में लेकर दोषियों पर कार्यवाही कर पीड़ित को दिलाएंगे न्याय या कागज में ही मामला रफा-दफा कर दिया जाएगा।।

Facebook Comments