सहारनपुर पुलिस का नया फरमान–ट्रैक्टर पर सवार चालक को भी लगाना पड़ेगा हेलमेट–पुलिस ने घर बैठे किसान का काट दिया एक हजार का चालान–गलती या लापरवाही


सहारनपुर । जनपद में वाहन चालकों के खिलाफ लगातार पुलिस चेकिंग अभियान चला रही है–इसी के चलते ननोता पुलिस ने मिर्जापुर थाना क्षेत्र के गांव पाडली ग्रांट निवासी एक किसान जुबैर पुत्र ताहिर हसन के ट्रैक्टर का चालक पर हेलमेट न होने के कारण घर बैठे चालान काट दिया–किसान को चालान कटने का पता उस समय लगा जब उसके मोबाइल पर चालान कटने का मेसेज आया–किसान का कहना है कि मेरा ट्रैक्टर घर में खड़ा है और में अपने ट्रैक्टर को लेकर कही गया भी नही–और पुलिस ने हेलमेट न होने का चालान काट दिया–अब इसे पुलिस की गलती कहे या लापरवाही, ये तो जांच का विषय है–लेकिन इस बात की हर तरफ चर्चा हो रही है कि अब ट्रैक्टर पर भी हेलमेट लगाकर चलना होगा

Facebook Comments