चेकिंग के दौरान अवैध तमंचा-कारतूस के साथ 03 अभियुक्त गिरफ्तार (थाना लालगंज)
पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री सतपाल अंतिल द्वारा जनपद में कानून-व्यवस्था सुदृढ़ करने व अपराध/अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु दिये जा रहे निर्देशों के क्रम में आज दिनांक 20.11.2022 को थानाध्यक्ष लालगंज श्री कमलेश पाल मय टीम द्वारा देखभाल क्षेत्र / चेकिंग के दौरान थाना क्षेत्र के अमांवा चौराहा के आगे बैरियर के पास से एक ऑल्टो कार में सवार तीन व्यक्तियों को अवैध तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। उक्त बरामदगी के संबंध में थाना लालगंज पर मु0अ0सं0 698/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया है। उक्त ऑल्टो कार के वैध प्रपत्र न दिखाने पर वाहन को 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-
- सुनील कुमार वैश्य उर्फ लवल पुत्र शारदा प्रसाद वैश्य निवासी ग्राम सांगीपुर थाना सांगीपुर, जनपद प्रतापगढ़।
- शुभम वैश्य पुत्र मेवालाल निवासी ग्राम सांगीपुर थाना सांगीपुर, जनपद प्रतापगढ़।
- संतोष सिंह पुत्र इंद्रमणि सिंह निवासी ग्राम धूरीपुर हण्डौर थाना लीलापुर , जनपद प्रतापगढ़।
बरामदगी-
- एक अदद तमंचा 12 बोर
- एक अदद तमंचा 315 बोर
- तीन अदद कारतूस जिंदा 12 बोर
- दो अदद जिंदा कारतूस 315 बोर
- एक अदद अल्टो कार नंबर HR 03 H 8987
पुलिस टीम- थानाध्यक्ष कमलेश कुमार पाल मय टीम थाना लालगंज, जनपद प्रतापगढ़।