चेकिंग के दौरान अवैध तमंचा-कारतूस के साथ 03 अभियुक्त गिरफ्तार (थाना लालगंज)

पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री सतपाल अंतिल द्वारा जनपद में कानून-व्यवस्था सुदृढ़ करने व अपराध/अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु दिये जा रहे निर्देशों के क्रम में आज दिनांक 20.11.2022 को थानाध्यक्ष लालगंज श्री कमलेश पाल मय टीम द्वारा देखभाल क्षेत्र / चेकिंग के दौरान थाना क्षेत्र के अमांवा चौराहा के आगे बैरियर के पास से एक ऑल्टो कार में सवार तीन व्यक्तियों को अवैध तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। उक्त बरामदगी के संबंध में थाना लालगंज पर मु0अ0सं0 698/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया है। उक्त ऑल्टो कार के वैध प्रपत्र न दिखाने पर वाहन को 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-

  1. सुनील कुमार वैश्य उर्फ लवल पुत्र शारदा प्रसाद वैश्य निवासी ग्राम सांगीपुर थाना सांगीपुर, जनपद प्रतापगढ़।
  2. शुभम वैश्य पुत्र मेवालाल निवासी ग्राम सांगीपुर थाना सांगीपुर, जनपद प्रतापगढ़।
  3. संतोष सिंह पुत्र इंद्रमणि सिंह निवासी ग्राम धूरीपुर हण्डौर थाना लीलापुर , जनपद प्रतापगढ़।

बरामदगी-

  1. एक अदद तमंचा 12 बोर
  2. एक अदद तमंचा 315 बोर
  3. तीन अदद कारतूस जिंदा 12 बोर
  4. दो अदद जिंदा कारतूस 315 बोर
  5. एक अदद अल्टो कार नंबर HR 03 H 8987

पुलिस टीम- थानाध्यक्ष कमलेश कुमार पाल मय टीम थाना लालगंज, जनपद प्रतापगढ़।

Facebook Comments