नगर निकायों में सीटों के आरक्षण का इंतजार जल्द खत्म हो सकता है। विभाग ने आरक्षण सूची को अंतिम रूप दे दिया है। मुख्यमंत्री से हरी झंडी मिलते सूची को जारी कर दिया जाएगा। शासन स्तर पर सूची का परीक्षण हो रहा है।
सूत्रों के मुताबिक सीएम की मुहर लगते ही अनंतिम आरक्षण सूची जारी कर उस पर आपत्तियां मांगी जाएंगी। सात दिनों की सीमा इस काम के लिए दी जा सकती है। आपत्तियों को दूर करने के साथ ही अंतिम आरक्षण जारी होगा और आयोग को प्रस्ताव सौंप दिए जाएंगे.
सभी जिलों से मिले निकायों के सर्वे के आधार पर सभी सीटों के आरक्षण का प्रस्ताव तैयार हो चुका है। सूत्रों का कहना है कि सीएम की मंजूरी के बाद अनंतिम आरक्षण सूची जारी कर दी जाएगी।
सूत्रों के मुताबिक दिसंबर अंत तक नगर निकायों में चुनाव कराने को लेकर नगर विकास विभाग तैयारी कर रहा है
Facebook Comments