देश भर में ज्यादातर लोग आसपास सफर करने के लिए ऑटो बाइक के साथ अब ई रिक्शा का इस्तेमाल करते हैं।अब यूपी में ई रिक्शा महत्वपूर्ण साधन हो गया है जब जहां चाहे ई रिक्शा आप के एक कॉल पर ग्रामीण इलाकों में आसानी से उपलब्ध हो जाता है।लेकिन जनता के लिए यह सुविधा जल्दी बंद होने जा रही है इसकी जानकारी खुद प्रदेश सीएम द्वारा दी गई है।ई-रिक्शा की प्रदेश के सभी जनपदों में भरमार है ऐसे में शहर के बाजारों चौराहों मुख्य सड़कों में जाम की समस्या हो रही है। इस समस्या को देखते हुए मुख्य मार्गों से ई रिक्शा हटाया जाए जिसको लेकर शासन की ओर से जिला अधिकारियों को पत्र भेजे गए कहा गया है। सरकार परिवहन विभाग का मानना है कि ई-रिक्शा जावा हादसे की वजह बन रहे हैं इस वजह से ई-रिक्शा मुख्य मार्गों से हटाए जाएंगे।परिवहन आयुक्त ने मुख्य मार्गो से रिक्शा हटाए जाने का आदेश दिया है रूट तय करने के लिए 3 महीने का वक्त दिया है आयुक्त ने परिवहन आयुक्त ने मुख्य मार्गों को जोड़ने वाली रोड को फीडर रूट नाम दिया है।

Facebook Comments