कबाड़ी व्यापारी से 30 लाख रुपए की रंगदारी मांगने वाले दो बदमाशों को अवैध तमंचा के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया भेजा जेल
प्रतापगढ। रानीगंज थाना क्षेत्र के दरियापुर निवासी कबाड़ व गल्ला व्यापारी से 21 सितंबर को फोन कर के 30 लाख की रंग दारी मागने के मामले में रानीगंज पुलिस ने दो बदमाशों को मुखबिर की सूचना पर घेरा बंदी कर के राजापुर स्थित सदा शिव डिग्री कॉलेज के पास से फरहान पुत्र मैनुद्दीन निवासी ग्राम भैसौन थाना रानीगंज अख्तर पुत्र शौकत निवासी राजापुर थाना रानीगंज को गिरफ्तार कर भेजा जेल
पुलिस के अनुसार बदमाशो से पूछताछ में कही गई बाते
21.09.2022 को थानाक्षेत्र रानीगंज के एक गल्ला व कबाड़ी व्यापारी से फोन पर तीस लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई थी
लूट की मोबाइल से रंगदारी मांगने के संबंधित 02 युवकों को अवैध तंमचा, कारतूस व एक मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार
पूछताछ :गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछतांछ में बताया कि हम दोनो पहले भी जेल जा चुके हैं जब हम जेल में थे तो हमारी मुलाकात मुक्तदीर पुत्र मो0 शमीम नि0 चंघईपुर थाना देल्हूपुर जनपद प्रतापगढ़ व उसके अन्य साथियों से दोस्ती हो गई थी। जेल से छूटकर दिनांक 17.09.2022 को हम लोग मुक्तदीर व अपने अन्य 04 साथी पावर हाउस रानीगंज तिराहे पर मिले तथा हम लोगों ने योजना बना कर दिनांक 20.09.2022 को थानाक्षेत्र मान्धाता में मुक्तदीर ने अपने एक साथी के साथ मेरी मोटर साइकिल लेकर एक साइकिल सवार व्यक्ति का मोबाइल व आईडी कार्ड छीन लिया। जिसके संबंध में थाना मान्धाता में मु0अ0सं0 309/22 धारा 392 भादवि पंजीकृत है, तथा दिनांक 21.09.2022 को दोपहर में हम सभी लोग चंघईपुर में इकट्टा होकर लूटी गई मोबाइल से थाना रानीगंज क्षेत्र के एक गल्ला व्यापारी को फोन कर तीस लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी। इस संबंध में थाना रानीगंज में मु0अ0सं0 360/22 धारा 386, 507 भादवि पंजीकृत है, इसके बाद फोन स्विच ऑफ कर अपने एक साथी को दे दिया था। हमारे 04 साथी जुनैद अहमद, परवेज अहमद, अस्कार अहमद व मुक्तदीर बाराबंकी जेल में बंद हैं।