सोसल मीडिया पर जीआरपीएफ के एसओ की स्टेशन पर अंडरवियर में घूमते वायरल हो रहा जिसमे स्टेशन पर विडियो में एसओ अंडरवियर में दिख रहे है और जोरशोर से यह विडियो वायरल हो रही है


विडियो मई का बताया जा रहा है विडियो में साफ़ देखा जा सकता है जिसमे जीआरपी एसओ अंडरवियर में प्लेटफार्म नंबर एक पर घूमते हुए जीआरपी थाने की तरफ जाते दिख रहे हैं


विडियो मई 2022 का बताया जा रहा स्टेशन पर नाले में एक महिला गिर गई थी जिसके बचाने में एसओ की वर्दी ख़राब हो गई थी जिसके बाद एसओ वर्दी उतार कर बाथरूम में जा रहे थे जिसका स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे में विडियो कैद हो गया


जिसके बाद विडियो वायरल हो गई विडियो वायरल हो जानें के बाद जीआरपी एसओ को अभद्र व्यवहार की शिकायत मिलने के बाद स्थानांतरण कर दिए और जांच की जा रही है। पुरा मामला पीलीभीत का बताया जा रहा

Facebook Comments