लूट की घटना का सफल अनावरण/ घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल, लूट के 47690/- रुपये, अन्य विभिन्न दस्तावेज तथा अवैध शस्त्र के साथ 03 अभियुक्त गिरफ्तार (थाना देल्हूपुर)
दिनांक 04.01.2023 को थाना देल्हूपुर क्षेत्रान्तर्गत फाइनेन्स कम्पनी के सेल्स मैनेजर से हुई लूट के प्रकरण में थाना देल्हूपुर पर प्राप्त तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 03/2023 धारा 392 भादवि बनाम अज्ञात के अभियोग पंजीकृत किया गया था ।
पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़ श्री सतपाल अंतिल द्वारा उक्त घटना के त्वरित अनावरण तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीमें गठित कर संबंधित को कड़े निर्देश दिये गये थे, इसी क्रम में कल दिनांक 06.01.2023 को थानाध्यक्ष देल्हूपुर श्री धीरेन्द्र ठाकुर व उ0नि0 राकेश चौरसिया, उ0नि0 देवेन्द्र प्रताप सिंह मय हमराह व स्वॉट टीम प्रभारी श्री सुनील यादव मय टीम के द्वारा संयुक्त रूप से देखभाल क्षेत्र/चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर स्वॉट/सर्विलांस टीम के निरन्तर प्रयास एवं इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों के परिशीलन से प्रकाश में आये उपरोक्त अभियोग से संबंधित 03 अभियुक्तों को घटना में प्रयुक्त 01 मोटर साइकिल यूपी 72 बीपी 8696, लूट के 47690/- रुपये, 01 बैग, 12 आधार कार्ड, 11 निर्वाचन कार्ड, विभिन्न बैंकों के 11 पासबुक, 03 मोबाइल फोन व वादी मुकदमा का परिचय पत्र तथा 01 अवैध तमंचा 315 बोर व 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ थाना क्षेत्र के तौकलपुर पावर हाउस के पास से गिरफ्तार किया गया । उक्त बरामद अवैध शस्त्र के संबंध में अभियोग उपरोक्त में धारा 411,120बी भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट की बढ़ोत्तरी की गई है ।
पूछताछ का विवरण –
गिरफ्तार अभियुक्तों नें पूछताछ में बताया कि दिनांक 04.01.2023 को दोपहर में रतिपुर हनुमान मंदिर के पास हम तीनों नें मिलकर स्पन्दना स्फूर्ति फाइनेंस लिमिटेड के सेल्स मैनेजर जो अपनी मोटर साइकिल के साथ प्रतापगढ़ जा रहा था, को रोककर तंमचा लगाकर उसका बैग छीन कर भाग गये थे, इस घटना में हमारे गांव का एक और साथी सुमित शामिल था, हम चारों नें मिलकर उक्त घटना की योजना बनाई थी ।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण –
1 – फरदीन उर्फ अब्दुल रहमान पुत्र सफीर अहमद निवासी तौकलपुर थाना देल्हूपुर जनपद प्रतापगढ़ ।
2 – देशराज पुत्र लालबहादुर निवासी तौकलपुर थाना देल्हूपुर जनपद प्रतापगढ़ ।
3 – कौशल कन्नौजिय पुत्र रामलाल कन्नौजिया निवासी तौकलपुर थाना देल्हूपुर जनपद प्रतापगढ़ ।
बरामदगी – घटना में प्रयुक्त 01 मोटर साइकिल यूपी 72 बीपी 8696, लूट के 47690/- रुपये, 01 बैग, 12 आधार कार्ड, 11 निर्वाचन कार्ड, विभिन्न बैंकों के 11 पासबुक, 03 मोबाइल फोन व वादी मुकदमा का परिचय पत्र तथा 01 अवैध तमंचा 315 बोर व 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर ।
पुलिस टीम-
1 – थानाध्यक्ष श्री धीरेन्द्र ठाकुर, उ0नि0 राकेश चौरसिया, उ0नि0 देवेन्द्र प्रताप सिंह मय हमराह थाना देल्हूपुर, जनपद प्रतापगढ़ ।
2 – स्वॉट टीम प्रभारी श्री सुनील यादव मय टीम हे0का0 पंकज दूबे, का0 अरविन्द दूबे, का0 सत्यम यादव, का0 राम सिंह, का0 जागीर सिंह, का0 राजेन्द्र कुमार स्वॉट टीम प्रतापगढ़ ।