युवती ने प्रेमी और पिता के साथ मिल कर कर दी मंगेतर की हत्या,जाने हत्या की वजह

सीआरपीएफ से वीआरएस लेकर ट्रैवल एजेंट बने राकेश सरोज 12 जनवरी को बस्ती कलवारी थाना क्षेत्र में शव मिला था।थानाध्यक्ष आलोक कुमार के अनुसार उसकी मंगेतर ने अपने पिता व प्रेमी के साथ मिलकर उसकी हत्या की थी।

रुबरु इंडिया न्यूज़
9935869972

प्रतापगढ़। रिटायर्ड जवान ट्रेवल्स एजेंट राकेश सरोज के हत्या का पुलिस ने खुलासा करते हुए उसमे शामिल तीन लोगो को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के अनुसार गिरफ़्तार लोगो ने बताया की सुनीता सरोज से राकेश सरोज ने शादी की बात छुपा कर सगाई की थी इस बात का खुलासा तब हुआ जब सगाई के बाद कोलकाता अपने मंगेतर से मिलने गई वहां जा के सुनीता को जानकारी हुई की राकेश शादी शुदा है और दो बच्चे भी है । जिस फ्लैट में वह रहते है वह किराये का है।

इसी बात को लेकर वह अपने पिता और प्रेमी के साथ मिल कर घटना को अंजाम दिया पुलिस ने युवती सहित उसके सहयोगियों को गिरफ्तार कर कर लिया है। मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर सभी को जेल भेज दिया।

Facebook Comments