*हत्या के अभियोग संबंधित 04 अभियुक्त गिरफ्तार (थाना देल्हूपुर)*
घटना का संक्षिप्त विवरण। दिनांक 14.12.2022 को थाना देल्हूपुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम तौकलपुर में जमीन विवाद/आपसी पुरानी रंजिश हुई मारपीट में एक व्यक्ति के घायल हो जाने संबंधित प्रकरण में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना देल्हूपुर में मु0अ0सं0 93/22 धारा 147, 148, 149, 307, 323,504, 506 भादवि बनाम 09 नामजद व 04-05 अज्ञात अभियुक्तों के विरुद्ध पंजीकृत किया गया था।
दिनांक 16.01.2023 को दौरान उपचार एसआरएन अस्पताल, प्रयागराज में उपरोक्त घायल व्यक्ति की मृत्यु हो जाने पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 302 भादवि की बढ़ोत्तरी की गई थी ।
उपरोक्त अभियोग की विवेचनात्मक कार्यवाही के क्रम अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़ श्री सतपाल अंतिल द्वारा टीमें गठित कर संबंधित को कड़े निर्देश दिये गये । इसी क्रम में कल *दिनांक 18.01.2023* को *थानाध्यक्ष देल्हूपुर श्री धीरेन्द्र ठाकुर*, उ0नि0 श्री राकेश चौरसिया मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त में वांछित अभियुक्तों की वर्तमान स्थिति मुम्बई, महाराष्ट्र पाये जाने पर उच्चाधिकारीगण के निर्देशानुसार मुम्बई पुलिस से समन्वय स्थापित करते हुए नियमानुसार गिरफ्तार किया गया ।
*गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण -*
1 – इमरान पुत्र असीर निवासी तौकलपुर थाना देल्हूपुर जनपद प्रतापगढ़ ।
2 – सलमान पुत्र असीर निवासी तौकलपुर थाना देल्हूपुर जनपद प्रतापगढ़ ।
3 – गुफरान पुत्र असीर निवासी तौकलपुर थाना देल्हूपुर जनपद प्रतापगढ़ ।
4 – मुजीब पुत्र इबरार निवासी करवई थाना देल्हूपुर जनपद प्रतापगढ़ ।
*पुलिस टीम -* थानाध्यक्ष देल्हूपुर श्री धीरेन्द्र ठाकुर, उ0नि0 श्री राकेश चौरसिया मय हमराह थाना देल्हूपुर जनपद प्रतापगढ़ ।
देल्हूपुर थाना क्षेत्र के तवनकलपुर निवासी मो. रकीब 14 दिसंबर को रकीब और उसके भतीजे की बाइक पर जानलेवा हमला हुआ था। पुलिस ने 9 आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी और 1 आरोपी को जेल भेजा था। सोमवार शाम प्रयागराज में इलाज के दौरान रकीब की मौत हो गई तो पुलिस ने मामले में हत्या की धारा बढ़ा दी। इसके बाद पुलिस ने चार आरोपियों इमरान, सलमान निवासी गुफरान तवांकलपुर व मुजीब निवासी करवई को गिरफ्तार कर लिय।