01 किलो 250 ग्राम अवैध गांजा के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार (थाना कन्धई)-
जनपद के थाना कन्धई से व0उ0नि0 श्री जिलेदार पाल मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र/चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर थानाक्षेत्र कन्धई के ग्राम नेवादा के पास चाय की दुकान से एक व्यक्ति रामसजीवन पुत्र सुखदेव वर्मा नि0ग्राम नेवादा थाना कन्धई जनपद प्रतापगढ़ को 01 किलो 250 ग्राम अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध में थाना कन्धई में मु0अ0सं0 135/23 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
रामसजीवन पुत्र सुखदेव वर्मा नि0ग्राम नेवादा थाना कन्धई जनपद प्रतापगढ़।
बरामदगी-
एक किलो 250 ग्राम अवैध गांजा।
पुलिस टीम– व0उ0नि0 श्री जिलेदार पाल मय हमराह थाना कन्धई जनपद प्रतापगढ़।
04 अदद अवैध देसी बम के साथ 01 व्यक्ति गिरफ्तार, (थाना लीलापुर)
जनपद के थाना लीलापुर के उ0नि0 श्री जयकिशुन यादव मय हमराह देखभाल क्षेत्र/चेकिंग के दौरान थानाक्षेत्र लीलापुर के डिहवा नहर पुलिया के पास से 01 व्यक्ति ताहिर मंगता पुत्र भोंदू मंगता नि0ग्राम गढ़ौली थाना मानिकपुर जनपद प्रतापगढ़ को 04 अदद देसी बम के साथ गिरफ्तार किया गया। उक्त बरामदगी के संबंध में थाना लीलापुर में मु0अ0सं0 125/2023 धारा 4/5 विस्फोटक अधिनियिम का अभियोग पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः- ताहिर मंगता पुत्र भोंदू मंगता नि0ग्राम गढ़ौली थाना मानिकपुर जनपद प्रतापगढ़।
अभियुक्त ताहिर मंगता का आपराधिक इतिहास
- मु0अ0सं0 185/17 धारा 3/25 आम्र्स एक्ट थाना मानिकपुर जनपद प्रतापगढ।
- मु0अ0सं0 187/04 धारा 41, 411, 419, 420, 467 भादवि थाना मानिकपुर जनपद प्रतापगढ।
- मु0अ0सं0 59/17 धारा 379, 411 भादवि थाना कुण्डा जनपद प्रतापगढ़।
- मु0अ0सं0 410/16 धारा 379, 411 भादिव थाना सोरांव जनपद प्रयागराज।
- मु0अ0सं0 722/17 धारा 379, 411 भादवि थाना मुंगरा बादशाहपुर जनपद जौनपुर।
पुलिस टीमः- उ0नि0 श्री जयकिशुन यादव मय हमराह थाना लीलापुर जनपद प्रतापगढ़।