नगर पंचायत रानीगंज में अध्यक्ष पद पर भाजपा प्रत्याशी 68 मत पा कर जीत दर्ज की
भाजपा प्रत्याशी मीरा गुप्ता को कुल मत मिले 4451
समाजवादी पार्टी को कुल मिले मत 4383
बहुजन समाज पार्टी को मिले कुल मत 2282
कांग्रेस पार्टी को मिले कुल मत 2064
आम आदमी पार्टी को कुल मिले मत 670
इस तरह नगर पंचायत रानीगंज अध्यक्ष पद पर भाजपा प्रत्याशी मीरा गुप्ता पुनः अध्यक्ष पद पर विजयी घोषित हुई। समाजवादी पार्टी 68 मत से हार गई पिछली बार 2017 के निकाय चुनाव में सपा 78 मत से हारी थी तीसरे पर थी दूसरे पर बीएसपी 39 वोट से हारी थी।
नगर पंचायत रानीगंज में सभी 16 वार्डो में जाने कौन कितने मातो से जीता
1- बरहदा
रुक्मणि 330 मत जीत
दूसरे 249 मत। हार
2- बिठलपुर
ननकाउ सरोज 399 मत जीत
3- टोडर पट्टी
रमेश पाल 402 मत जीत
जय बहादुर हार
4- मधवापुर
राम प्रताप पटेल 215 जीत
सहनशाह। 214 हार
5- निधि पट्टी
प्रभावती देवी 392 मत जीत
अर्चना देवी 258 हार
6- कायस्थ पट्टी
लवकुश भाजपा 374 जीत
सफीक अहमद 165 हार
7- सडिला
नाजिम बीएसपी जीत
8- पचरास
महिमा पांडेय कांग्रेस 576 जीत
किरण मिश्र भाजपा 505 हार
9- बिठालपुर
छोटका देवी निर्दल 240 जीत
सीता देवी 233 हार
10- पूरे गोलिया
मुकीम उर्फ मुन्ना सपा 534 जीत
मनीष जायसवाल भाजपा 320 हार
11- दरियापुर
गयास उद्दीन निर्दल 169 जीत
मेराज निर्दल 156 हार
12- सवैया
नदीम अहमद उर्फ बब्बू 581 मत जीत
भईया राम सपा 204 हार
13- पूरे भागी
त्रिलोकी नाथ। जीत
14- सराय सुल्तानी
इंद्रावती निर्दल 218 जीत
विमला बीएसपी 159 हार
15- भागीपुर
जिया उद्दीन एआईएमआईएम 234 जीत
आलोक गुप्ता भाजपा 159
16- रस्तीपुर
आफताब आलम उर्फ मुन्ना निर्दल
नगर पंचायत रानीगंज की मतगणना सुबह एक घंटा देरी से शुरू हुई 9 बजे शुरू हुआ पहले राउंड के रुझान में काग्रेस पार्टी की प्रत्याशी दो सौ मतो से आगे थी दूसरे राउंड में भाजपा से कुछ वोटो से पीछे थी कांग्रेस लेकिन दिसरे राउंड में भाजपा पहले स्थान पर आ गई सपा प्रत्याशी से आगे हुई चौथे राउंड में भाजपा 900 मत से सपा की प्रत्याशी मुन्नी से आगे रही अंतिम और 5 राउंड में 68 मत से जीत दर्ज की सपा प्रत्याशी 68 मतों से हार गई।