प्रतापगढ़ में पानी में बाइक रेस का आयोजन युवाओं में दिखा जोश

रूबरू इण्डिया न्यूज़


वैसे तो प्रतापगढ़ जनपद में आइस आयोजन होते रहते है जो ग्रामीण क्षेत्रों बहुत ज्यादा खेले जाते है देखने के लिए भी लोग बड़ी संख्या में क्षत्रीय लोगो के साथ दूर से लोग देखने आते है। झाबर,कबड्डी, अखाड़ा,आदि जैसे खेलो का आयोजन होता रहता था लेकिन अब इस तरह के खेल से लोगो में अलग ही उत्साह देखने को मिला

प्रतापगढ़। प्रतापगढ़ जनपद के पट्टी तहसील अंतर्गत थाना कोहडौर क्षेत्र के सरौली में गुरूवार को दोपहर में मोटर साइकिल रेस का आयोजन किया गया था


जिसमे कोहडौर क्षेत्र के लगभग दो दर्जन से भी अधिक युवाओं ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया पहले स्थान पर रहे शाहरुख सुम्हा जो मकूनपुर के निवासी है अपनी हीरो स्पेंडर बाइक ले कर आए थे कमेटी उन्हें 1500 का नगद पुरस्कार दिया। दूसरे व तीसरे नंबर पर बहरूपूर, सरौली के युवक रहे।

आयोजक अकीब हिंदुस्तानी ने बताया की प्रतियोगिता का आयोजन पिछले साल से किया जा रहा है जिसमे बड़ी संख्या में बाइक रेस देखने के लिए भीड़ जमा होती है।

लगभग दो से तीन बीघा बड़े खेत में जोताई कर उसमे पानी भर दिया जाता है जिसमे प्रतियोगिता में शामिल प्रतिभागी अपनी बाइक के साथ पानी में बाइक कर एक छोर से दूसरे छोर पर जाना होता है सब से पहले पहुचने वाले को रेस का विजेता घोषित किया जाता है।

आयोजक कमेटी में रहे अकिब हिंदुस्तानी ने बताया की कमेटी में रिजवान शेख,अनवर तुर्की,नदीम आदि व क्षेत्र के सहयोग से आयोजित किया गया था अगली बार इससे बड़ा आयोजन किया जायेगा

Facebook Comments