बालिका को अगवा कर किए गैंगरेप बेहोशी के हालत में घर के पास छोड़ कर फरार

4tv न्यूज़/रूबरू इंडिया न्यूज़

एक नाबालिग युवती को कार सवार लोगो ने अगवा कर लिया युवती को जंगल में ले जा कर उसके साथ बारी बारी से दुष्कर्म किया जब वह बेहोश हो गई तो उसको ला कर उसके घर के पास छोड़ कर भाग गए।

प्रतापगढ़। जनपद के पट्टी थाना क्षेत्र के एक युवती को तीन लोगो ने अगवा कर जंगल में ले जा कर बारी बारी से दुष्कर्म किया और जब किशोरी बेहोश हो गई तो उसके घर के पास ले जा कर छोड़ दिए नाबालिग युवती जब किसी तरह अपने घर पहुंची तो परिजनों से घटना की पूरी जानकारी दी जिसके बाद किशोरी के पिता ने पट्टी थाना पर तीन लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया आरोप है की 18 नवंबर को उसकी बेटी जो लगभग 16 वर्ष की है शाम को घर से शौच के लिए गई थी रास्ते में पहले से मौजूद पड़ोस गांव धनगढ़ गांव के तीन युवकों ने उसको अगवा कर लिया और जंगल में ले जा कर उसके साथ तीनो ने बारी बारी से दुष्कर्म किया जब किशोरी बेहोश हो गई तो देर रात उसको ला कर घर के पास छोड़ कर चले गए।

Facebook Comments