सपा के नेता के छोटे भाई वर्तमान जिला पंचायत सदस्य को पुलिस ने देर शाम किया था गिरफ्तार आज भेजा जेल

4tv न्यूज़/रूबरू इंडिया न्यूज़

जनपद पुलिस ने समाजवादी पार्टी के नेता पूर्व ब्लाक प्रमुख के छोटे भाई वर्तमान में जिला पंचायत सदस्य को कल दोपहर में उनके ईट भट्ठे के पास से गिरफ्तार कर लिया था उनके साथ में रहे युवक को भी गिरफ्तार कर लिया गया था उसके पास से एक अवैध पिस्टल बरामद हुआ था।

प्रतापगढ़। प्रतापगढ़ जनपद के दिलीपपुर थाना क्षेत्र के बिंदा गंज निवासी पूर्व ब्लाक प्रमुख रमाकांत दुबे के पुत्र आदर्श दुबे (जिला पंचायत सदस्य) इनके बड़े भाई पूर्व प्रमुख शिवगढ़ समाजवादी पार्टी के नेता है सोमवार को दोपहर लगभग 1:00 बजे आदर्श दुबे अपने घर से लक्ष्मीपुर स्थित अपने ईंट भट्ठे पर आ रहे थे रास्ते में दिलीपपुर अशोक चेकिंग कर रहे थे पुलिस देख यह लोग भागने लगे पुलिस ने पीछा कर पर वे दोनों बाइक समेत गिर गए जिससे दोनों को चोटे भी आई दोनों को पुलिस ने पकड़ लिया पूछताछ में आदर्श दुबे ने बताया कि वह एक मामले में आरोपित है जिससे वह पुलिस से बच रहा था वही दूसरा युवक को पुलिस ने तलाशी में उसके पास एक अवैध पिस्टल दो जिंदा कारतूस बरामद की पूछताछ में युवक ने अपना नाम श्रेयांश तिवारी उर्फ हर्ष तिवारी बताया निवासी थाना रानीगंज पुलिस ने दोनों को थाने ले गई और मंगलवार दोपहर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।

पुलिस द्वारा जारी प्रेस नोट

01 अवैध पिस्टल .32 बोर व 02 जिन्दा कारतूस .32 बोर के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार (थाना दिलीपपुर)

पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़ श्री सतपाल अंतिल के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी कार्यवाही करने के क्रम में दिनांक 11.12.2023 को थाना दिलीपपुर के उ0नि0 श्री दुर्गेश कुमार मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र/चेकिंग के दौरान,

थाना दिलीपपुर क्षेत्रान्तर्गत विन्दागंज तिराहा वहद ग्राम रामपुर आधारगंज के पास से मोटर साइकिल सवार 02 व्यक्तियों को अवैध पिस्टल .32 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्त 1- श्रेयस तिवारी उर्फ हर्श तिवारी पुत्र सूर्यनारायण उर्फ लालचन्द निवासी ग्राम बभनमई थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़ के पास 01 अवैध पिस्टल .32 बोर बरामद किया गया व मोटर साइकिल अपाचे को अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया तथा अभियुक्त श्रेयस तिवारी उर्फ हर्श तिवारी के विरुद्ध मु0अ0सं0 317/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया ।

अभियुक्त 2- आदर्श दुबे पुत्र रमाकान्त दुबे निवासी ग्राम विंदागंज शिवगढ़ थाना दिलीपपुर जनपद प्रतापगढ़ (वाँछित अपराधी है) जिसके विरुद्ध मु0अ0सं0 195/23 धारा 397,504,506 भादवि का अभियोग पंजीकृत है।

बरामदगी –
1 -01अदद अवैध पिस्टल .32 बोर व 02 जिन्दा कारतूस .32 बोर ।
2 – 01 अदद मोटर साइकिल अपाचे ।

आपराधिक इतिहास –

1- श्रेयस तिवारी उर्फ हर्श तिवारी पुत्र सूर्यनारायण उर्फ लालचन्द निवासी ग्राम बभनमई थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़।
क्र0स0-
म0ुअ0स0- 0010/21 धारा 147/148/149/323/427/504/506 भादवि थाना रानीगंज ।
म0ुअ0स0- 355/21 धारा120बी/147/148/149/307/323 भादवि थाना रानीगंज।
म0ुअ0स0- 312/21 धारा 147/323/504 भादवि थाना कोतवाली नगर।
म0ुअ0स0- 003/22 धारा 34/392/411 भादवि थाना कोतवाली नगर।
म0ुअ0स0- 062/22 धारा 307/323/504/506 भादवि व 7 CLA ACT थाना रानीगंज ।
म0ुअ0स0- 263/22 धारा 420/467/468/471 भादवि थाना रानीगंज।
म0ुअ0स0- 264/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना रानीगंज ।
म0ुअ0स0- 079/23 धारा 307 भादवि थाना रानीगंज।
म0ुअ0स0- 092/23 धारा 307/504/506/286 भादवि थाना ऱानीगंज।
म0ुअ0स0- 093/23 धारा 307 भादवि थाना रानीगंज।
म0ुअ0स0- 094/23 धारा 4/5 विस्फोटक पदार्थ अधि0 थाना रानीगंज।
म0ुअ0स0- 095/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना रानीगंज।

2-आदर्श दुबे पुत्र रमाकान्त दुबे निवासी ग्राम विंदागंज शिवगढ़ थाना दिलीपपुर जनपद प्रतापगढ़ ।
क्र.स.-
म0ुअ0स0ं-195/2023 धारा 397, 504, 506 भादवि दिलीपपुर
म0ुअ0स0ं- 63/2021 धारा 323, 504, 506 भादवि रानीगंज
म0ुअ0स0ं- 134/2022 धारा 147, 149, 323, 427, 504, 506 भादवि रानीगंज
म0ुअ0स0ं- 222/2023 धारा 147, 148, 149, 286, 307, 504, 506 भादवि रानीगंज
म0ुअ0स0ं- 314/2020 147, 148, 149, 427, 504, 506 भादवि रानीगंज
म0ुअ0स0ं- 325/2022 धारा 147, 148, 149, 323, 504, 506 भादवि रानीगंज
म0ुअ0स0ं- 366/2021 धारा 120-B, 147, 148, 149, 286, 323, 427, 452, 504, 506 भादवि रानीगंज
म0ुअ0स0ं- 395/2015 धारा 147, 148, 149, 307, 323, 324, 435, 504, 506 भादवि रानीगंज
म0ुअ0स0ं- 255/2007 धारा 323, 323, 324, 324, 504, 504, 506, 506 भादवि।

पुलिस टीम- उ0नि0 श्री दुर्गेश कुमार मय हमराह थाना दिलीपपुर जनपद प्रतापगढ़ ।

Facebook Comments