पिकअप चालक को अगवा कर लूटने और रंगदारी मांगने में पांच लोगों पर केस दर्ज
4tv न्यूज़ रूबरू इंडिया न्यूज़
जनपद के ही क्षेत्र में एक पिकअप चालक अपनी पिकअप लेकर बाजार में जा रहा था रास्ते में कुछ लोगों ने उसे रोक कर जंगल में ले जाकर उसके पास जो कुछ था उसे लूट लिया और 15 दिन के अंदर 5 लाख देने को कहा
प्रतापगढ़। प्रतापगढ़ जनपद के कन्हाई थाना क्षेत्र के राजमालपुर के रहने वाले रिंकू सिंह बुधवार को अपनी पिकअप लेकर कोंहडौर बाजार से किशनगंज बाजार किसी काम से जा रहे थे जैसे ही वह कंधई थाना क्षेत्र के बहरुपुर पहुंचे थे तभी उनकी पिकअप डाला को पांच लोगों ने रोक कर उसको अगवा कर लिया और जनपद के ही थाना क्षेत्र दिलीपपुर के जंगल में ले गए आरोप है कि वहां पर उसके साथ मारपीट की गई और आरोप है कि बाद में महुली मंडी में आकर दुर्गेश वर्मा को भी पकड़ कर जंगल में ले गया उसे भी मारा पीटा और उसके पास जो कुछ रुपए था उसे भी छीन लिया बाद में आरोपियों ने 10 से 15 दिन के अंदर 5 लाख रंगदारी मांगी की और धमकी देकर वहां से छोड़ दिया इस मामले की रिंकू ने अंकित सरोज व चेतन को नामजीत करते हुए तीन अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज करवाया