लूट के अभियोग से सम्बन्धित 01 अदद मोबाइल फोन, 01 अदद टेबलेट, 30500 रूपये नगद बरामद व 01 अदद तमन्चा 315 बोर, 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर, घटना में प्रयुक्त 01 अदद सुपर स्प्लेंडर मोटर साइकिल के साथ 03 अभियुक्त गिरफ्तार, (थाना कुण्डा)
https://youtu.be/_dEludBbWWw?si=M9WRF9FKEeaM4gqX
पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री सतपाल अंतिल के कुशल निर्देशन में जनपद प्रतापगढ़ मे हुई अपराधिक वारदातों के अनावरण व सक्रिय अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही के अभियान के अन्तर्गत जनपद पुलिस द्वारा लगातार सूचना संकलन व सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम मे जनपद के थाना कुण्डा से प्रभारी निरीक्षक श्री कमलेश कुमार पाल मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र/चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर थानाक्षेत्र कुण्डा के करेंटी रोड रेलवे क्रासिंग के पास से थाना कुण्डा के मु0अ0सं0 448/23 धारा 352,392,411 भादवि से सम्बन्धित 03 अभियुक्तों 1- अमन कुमार यादव पुत्र दिनेश कुमार निवासी महाजन का पुरवा, जमेठी थाना कुण्डा जनपद प्रतापगढ़, 2- निखिल यादव पुत्र फूलचन्द यादव निवासी ग्राम मंहगूलाल का पूरवा थाना कुण्डा जनपद प्रतापगढ़, 3-अमित कुमार यादव पुत्र रामकृष्ण यादव निवासी ग्राम जरगापुर चौसा थाना कुण्डा जनपद प्रतापगढ़ को 01अदद मोबाइल फोन, 01अदद टेबलेट, 30500 रूपये नगद बरामद व 01 अदद तमन्चा 315 बोर, 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर, 01अदद सुपर स्प्लेंडर मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया।
01 अदद तमन्चा 315 बोर, 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर अवैध, बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-01/24 धारा 3/25 का अभियोग पंजीकृत किया गया है।
अभियुक्त के कब्जे से अभियोग से सम्बन्धित लूट के 01 अदद मोबाइल फोन, 01 अदद टेबलेट, 30500 रूपये नगद बरामद किया गया। उक्त बरामदगी के आधार पर अभियोग उपरोक्त में धारा 411 भादवि की बढ़ोत्तरी की गई।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः-
1- अमन कुमार यादव पुत्र दिनेश कुमार निवासी महाजन का पुरवा, जमेठी थाना कुण्डा जनपद प्रतापगढ़ ।
2- निखिल यादव पुत्र फूलचन्द यादव निवासी ग्राम मंहगूलाल का पूरवा थाना कुण्डा जनपद प्रतापगढ़।
3- अमित कुमार यादव पुत्र रामकृष्ण यादव निवासी ग्राम जरगापुर चौसा थाना कुण्डा जनपद प्रतापगढ़।
पूछताछ का विवरणः- गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि 15/12/2023 को हम तीनों नें बन्धन बैंक के कर्मचारी से मोबाइल फोन,टेबलेट व पैसे लूटे थे, यह वही लूट के मोबाइल फोन,टेबलेट व पैसे है जो हम लोगों से बरामद हुये है।
बरामदगीः-
01- अदद मोबाइल फोन,
02- अदद टेबलेट,
03- 30500 रूपये नगद बरामद
04- 01अदद तमन्चा 315 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर।
पुलिस टीम- प्रभारी निरीक्षक श्री कमलेश कुमार पाल मय हमराह उ0नि0 श्री गिरीशधर दुबे,उ0नि0 श्री गोविन्द सिह चौहान, का0 प्रेमवीर सिंह, का0 जाहर सिंह, का0 सतीश यादव, चालक हे0का0 अशोक कुमार थाना कुण्डा जनपद प्रतापगढ।
स्वाट टीम- स्वाट टीम प्रभारी उ0नि0 श्री सुनील कुमार, हे0का0 पंकज दूबे, का0 अरविन्द, का0 राजेन्द्र कुमार, का0 जागीर सिंह, का0 श्रीराम सिंह।