उत्तर प्रदेश में राशनकार्ड धारकों के लिए नया नियम हुआ जारी
यूपी में राशनकार्ड धारकों के लिए नया नियम हुआ जारी, अब प्रत्येक यूनिट वालों को लगाना होगा अंगूठा
आपूर्ति विभाग ने राशन कार्डों के यूनिटों के सत्यापन का नया तरीका अपनाया है। विभाग ने यूनिटों की ई-केवाईसी कराने का निर्णय लिया है। इसके अंतर्गत कार्ड के प्रत्येक यूनिट को एक बार ई-पास मशीन में अंगूठा लगाना पड़ेगा।
इसका समय विभाग की ओर से निर्धारित किया जाएगा। राशन कार्ड धारकों का कोई भी एक यूनिट ई-पाश मशीन में अंगूठा लगाकर राशन मिल जाता है। राशन कार्ड धारकों का कोई भी एक यूनिट ई-पाश मशीन में पिछले कई वर्षों से यह व्यवस्था चल रही है। लेकिन अब नए नियम में सभी कार्ड में जिनका नाम है उनको कम से कम एक बार अंगूठा लगाना होगा जिससे सरकार को पता चलेगा की अभी कितने वक्त कार्ड यूनिट में मृतक नही है । ऐसे में पता चल जायेगा के ऐसे कितने व्यक्ति का निधन भी हो गया है, उसका भी खाद्यान्न उठ रहा है। जबकि इसकी सूचना दी जानी चाहिए, जिससे कार्ड से ऐसे यूनिट को हटाया जा सके।लेकिन लोग ऐसा नही। करते इस नियम से अब वो सामने आ जाएगा समय सीमा के अंदर जिसका भी अंगूठा नही लगेगा उसका नाम काट दिया जायेगा
आपूर्ति विभाग ने लिया ई-केवाईसी कराने का निर्णय
आपूर्ति विभाग ने इस तरह के यूनिट को राशन कार्ड से हटाने के लिए ई-केवाईसी कराने का फैसला लिया है। यह व्यवस्था फरवरी माह से शुरू हो जाएगी। इसमें सभी यूनिटों को क्रम वार अलग-अलग महीनों में ई-पाश मशीन में अंगूठा लगाने का मौका दिया जाएगा। इस व्यवस्था से ऐसे यूनिट का पता चल जाएगा, जिनका निधन हो चुका है।
इसे लेकर आपूर्ति विभाग प्लानिंग कर रहा है।विभाग यूनिटों की सुविधा के मुताबिक समय निर्धारित करना चाहता है, जिससे गैर जनपद व गैर राज्यों में काम करने गए लोगों को भी असुविधा न हो।बढ़ती जा रहे नए कार्ड बनवाने के आवेदन पात्र गृहस्थी और अंत्योदय योजना वर्ष 2011 की जनगणना के मुताबिक संचालित हो रही है।