प्रतापगढ़। समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के संगठन को चुस्त-दुरुस्त बनाने तथा बूथ स्तर पर मजबूत और विशेष रूप से प्रशिक्षण को लेकर बुधवार को मीरा भवन में स्थिति समाजवादी पार्टी कार्यालय में बूथ प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष साबिर अली ने किया संचालन अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिला महासचिव अनीस अहमद ने किया। उक्त कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश महासचिव प्रयागराज मंडल प्रभारी डॉक्टर रिजवी, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ प्रतापगढ़ प्रभारी हाजी मोहम्मद हारून समाजवादी पार्टी के आयोजित कार्यक्रम में जिला स्तरीय पदाधिकारियों की मौजूदगी रही। इस मौके पर लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर मंत्रणा करते हुए बूथ स्तर पर संगठन के मजबूती पर रणनीति तैयार कर लोगों को प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण के दौरान अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रभारी डॉक्टर रिजवी ने बूथमैनेजमेंट,वोटरलिस्ट के साथ बूथ कमेटियों पर चर्चा करते हुए समीक्षा किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि अल्पसंख्या के ऊपर सबसे ज्यादा अत्याचार हो रहा तो इस समय हो हैं सपा लोकसभा प्रत्याशी डॉक्टर एसपी पटेल ने कहा कि 4 किलो अनाज देकर उनसे डीजल पेट्रोल में ₹35 लिए जा रहे हैं और महिलाएं रात में गहने पहन कर भी घूम सकती हैं परंतु इस वक्त ऐसा हो रहा की महिलाएं घरों में ही गहने पहनकर नहीं रह सकती इस समय अत्याचार चरम पर है चाहे किसान आंदोलन को देख लीजिए इस समय अल्पसंख्यक बिल्कुल भी सेफ नहीं है इस चीज से बचने के लिए हमको 2024 में इस सरकार को उखाड़ फेंकना है इस मौके पर जिला महासचिव अब्दुल कादिर जिलानी, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिला उपाध्यक्ष आजाद सिद्दीकी, इस्लाम अंसारी, जाने आलम ,वसीम रिजवी, अहिया खान, शराफत अली, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ विधानसभा अध्यक्ष शमसुद्दीन ,निजाम ,दिलशाद अहमद, मकसूद ,अब्बास ,प्रतापगढ़ नगर अध्यक्ष निसार अहमद आदि लोग मौजूद रहे।

Facebook Comments