मुख्तार अंसारी की भतीजी अब चुनावी मैदान में उतरी लड़ेगी लोकसभा चुनाव कर दिया नामांकन जाने सीट और पार्टी,
गाजीपुर। मुख्तार अंसारी की भतीजी नुसरत अंसारी गाजीपुर लोकसभा सीट से सोमवार को पर्चा दाखिल कर दिया है नुसरत ने दो सेट में पर्चा भरा है एक सेट में समाजवादी पार्टी से तो दूसरे सेट में निर्दल पर्चा भरा है।
नुसरत अंसारी मरहूम मुख्तार अंसारी के बड़े भाई सांसद अफजल अंसारी की बेटी है। मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी और भतीजे मनु अंसारी दोनों विधायक हैं बड़े भाई अफजाल अंसारी गाजीपुर से सांसद हैं सोमवार को अफजाल अंसारी की बड़ी बेटी नुसरत अंसारी ने गाजीपुर लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के तरफ से एक सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया वही एक सेट में निर्दल प्रत्याशी के रूप में भी दाखिल किया।
गाजीपुर से मौजूदा सांसद अफजाल अंसारी गाजीपुर की एमपी एमएलए कोर्ट ने गैंगस्टर एक्ट के मामले में 4 साल की सजा सुनाई सजा के बाद सांसदी चली गई थी हाई कोर्ट से सुप्रीम कोर्ट पहुंचा मामला तो अफजाल अंसारी को राहत मिली सजा पर रोक लग गई जो हाई कोर्ट को 30 जून तक इस मामले का निस्तारण का आदेश दिया गया है
आपको बता दे अफजाल अंसारी के राजनीतिक कैरियर का फैसला हाई कोर्ट के आदेश पर टिका हुआ है सोमवार को ही हाई कोर्ट में सुनवाई है यदि अफजाल अंसारी के खिलाफ फैसला आता है तो वह पहले ही तैयारी कर चुके हैं जहां से वह सांसद हैं गाजीपुर लोकसभा सीट से अपनी बेटी नुसरत को समाजवादी पार्टी के सिंबल पर नामांकन पर दाखिल कर दिया है
अफजाल अंसारी के अनुसार सपन इन नुसरत को भी सिंबल के लिए फार्म दिया है। चुनाव आयोग के नियमों के अनुसार वह सब्सीट्यूट कैंडिडेट है अगर किसी वजह से मेरा नामांकन रद्द होता है तो नुसरत सपा की प्रत्याशी होगी गाजीपुर में 14 में तक नामांकन का समय है
नुसरत अंसारी मुख्तार अंसारी के बड़े भाई अफजाल अंसारी की बड़ी बेटी हैं अफजाल अंसारी के दो और बेटियां हैं जिनकी शादी हो चुकी है जो नुसरत से छोटी है नुसरत अली शादी नहीं की है। वह बाहर रहकर पढ़ाई करती है चाचा के मौत के बाद वह घर आई और अब वह राजनीति में कदम रख दी
नुसरत अंसारी पिछले दिनों सोशल मीडिया पर एक तस्वीर को लेकर वायरल हो गई तस्वीर में दिख रही नुसरत किसी मंदिर में पूजा करती नजर आ रही थी जिसे लेकर भाजपा ने भी कई तंज कसे थे।