बड़ी खबर

यूपी : हाथरस में सत्संग के दौरान मची भगदड़, 25 महिलाओं समेत 27 की मौत, कई घायल

हाथरस स्थित रतिभानपुर में सत्संग के दौरान भगदड़ मच गई। भगदड़ मचने से 27 लोगों की मौत हो गई है और हादसे में कई महिलाएं और बच्चे घायल हो गए हैं। महिलाओ और बच्चों को एटा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि भोले बाबा का सत्संग चल रहा था। तभी समापन के दौरान भगदड़ मच गई और ये हादसा हो गया।

लाशें इतनी ज़्यादा हो गई है कि पोस्टमार्टम के लिए तीन ज़िलों में भेजा गया है अलीगढ़, एटा और हाथरस…

हाथरस सत्संग में भगदड़ से हुई मौतों का मामला !!

मृतकों को 2-2 लाख तथा घायलों को 50-50 हजार की आर्थिक सहायता देने के मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश!!

कार्यक्रम आयोजकों के विरुद्ध होगी FIR !!

हाथरस के फुलराई गांव में सतसंग के दौरान हादसे में जान गवाने वालों की संख्या 100 पार, हाथरस के  अस्पतालों में डॉक्टर नहीं, बेड नहीं, जीवन रक्षक दवाएं नहीं.आईवी तक नहीं , एम्बुलेंस नहीं!  हाथरस से लखनऊ तक कोहराम , स्वास्थ विभाग में चल रहा, तबादला पोस्टिंग  खेल !

हाथरस के सत्संग में भगदड़ क्यों मची? इस पर DM बोले –
“जांच चल रही है, जांच होगी, ये जांच का विषय है”

हाथरस के रतिभानपुर में हुई घटना पर दुःख व्यक्त करते हुए सीएम योगी ने X पर पोस्ट कर लिखा: जनपद हाथरस की दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद एवं हृदय विदारक है।

▪️ संबंधित अधिकारियों को राहत एवं बचाव कार्यों के युद्ध स्तर पर संचालन और घायलों के समुचित उपचार हेतु निर्देश दिए हैं।

▪️ ADG, आगरा और कमिश्नर, अलीगढ़ के नेतृत्व में टीम गठित कर दुर्घटना के कारणों की जांच के निर्देश भी दिए हैं।

▪️ उत्तर प्रदेश सरकार में मा. मंत्री श्री लक्ष्मी नारायण चौधरी जी, श्री संदीप सिंह जी घटना स्थल के लिए रवाना हो चुके हैं तथा प्रदेश के मुख्य सचिव व पुलिस महानिदेशक को घटना स्थल पर पहुंचने हेतु निर्देशित किया है।

Facebook Comments