प्रेस नोट दिनांक 10.07.2024
थाना दिलीपपुर, जनपद प्रतापगढ़
पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़ डा.अनिल कुमार का अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ कड़ा एक्शन,
बहला फुसला/धमकी देकर दुष्कर्म व पाक्सो एक्ट के अभियोग में 01 अभियुक्त गिरफ्तार
थाना दिलीपपुर पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत बशीरपुर तिराहा से रानीगंज जाने वाले मार्ग के पास से 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया
घटना का विवरण दिनांक 09.07.2024 को वादी की नाबालिग लड़की को आरोपीगण द्वारा जबरन धमकी देकर दुष्कर्म करनेे के संबंध में वादी की तहरीर के आधार मु0अ0सं0 116/24 धारा 64, 115(2), 351(2) बीएनएस व धारा 5एल/6 पाक्सो एक्ट बनाम 03 अभियुक्त नामजद का अभियोग पंजीकृत किया गया था ।
पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़ डॉ अनिल कुमार द्वारा अपराधिक क्रिया कलाप में संलिप्त अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में एडिशनल एसपी पूर्वी दुर्गेश कुमार सिंह सीओ पट्टी आनन्द कुमार राय के पर्यवेक्षण में एसओ दिलीपपुर विवेक कुमार मिश्र मय हमराह उ0नि0 सुरेश कुमार यादव , का० विनोद कुमार यादव,का0 विनोद कुमार, का० जगदीश, कृष्णा सिंह द्वारा तलाश वांछित, वारण्टी अभियुक्त व संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों की चेकिंग के दौरान, मु0अ0सं0 116/24 धारा 64, 115(2), 351(2) बीएनएस व धारा 5एल/6 पाक्सो एक्ट से संबंधित 01 वांछित अभियुक्त,
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम कलीम शेख पुत्र नसीम शेख उर्फ नसई नि0 बशीरपुर थाना दिलीपपुर जनपद प्रतापगढ़
को दिनांक 10.07.2024 को 10.35 बजे थानाक्षेत्र दिलीपपुर के बशीरपुर तिराहा से रानीगंज जाने वाले मार्ग के पास से गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तारी टीम
थानाध्यक्ष उ0नि0 विवेक कुमार मिश्र मय हमराह उ0नि0 सुरेश कुमार यादव का0 विनोद कुमार, का0 कृष्णा सिंह, का0 विनोद कुमार यादव थाना दिलीपपुर, जनपद प्रतापगढ़ ।
बहला फुसला और धमकी देकर दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार देखें खबर…
Facebook Comments