रानीगंज थाना क्षेत्र के पट्टी देल्हूपुर मार्ग पर स्थित दुर्गागंज बाजार में (जयरामपुर) प्राइमरी स्कूल के पास नवनिर्मित पुलिस चौकी जयरमपुर दुर्गागंज का बृहस्पतिवार को प्रतापगढ़ पुलिस अधीक्षक डा.अनिल कुमार ने फीता काटकर उद्घाटन किया।

दुर्गागंज चौकी का उद्घाटन करते पुलिस अधीक्षक डा अनिल कुमार

पुलिस अधीक्षक डा. अनिल कुमार द्वारा चौकी क्षेत्र की जनता को सम्बोधित करते हुऐ चौकी के निर्माण में जन सहयोग देने वाले सम्मानित जनता का धन्यवाद करते हुए बताया की चौकी के उद्घाटन का मुख्य उद्देश्य चौकी क्षेत्र की जनता को अपने समस्या का समाधान कराने हेतु थाना जाने की आवश्यकता न पड़े एवं आप की समस्या का निस्तारण आपके क्षेत्र में बनी दुर्गागंज चौकी पर ही हो जायेगा तथा चौकी बनने से अपने हल्के के दरोगा और आरक्षीयों से सम्पर्क स्थापित करने में आसानी होगी |

एसपी का स्वागत करते सीओ रानीगंज विनय साहनी

पुलिस अधीक्षक ने अपने संबोधन में कहा कि जिस तरह से नया पेड़ लगाकर देखभाल व सिंचाई की जाती है और बड़ा होने पर वही पेड़ अनेक लाभ देता है। रानीगंज थाने के लिए ठीक उसी प्रकार से दुर्गागंज पुलिस चौकी जन आकांक्षाओं के लिए सुविधाजनक व फायदेमंद साबित होगी। इससे स्थानीय लोगो को सुविधा मिलेगी। कार्यक्रम में एसपी ने पौधरोपण भी किया

दुर्गागंज चौकी इंचार्ज रोहित सिंह यादव एसपी का स्वागत करते

एएसपी  ने कहा यह पुलिस चौकी आमजन के सहयोग से बनी है। अब आसानी से शिकायतकर्ता यहां पहुंच कर अपनी समस्या का निदान करा सकेंगे।

क्षेत्राधिकारी विनय प्रभाकर साहनी ने कहा कि थाने से गांवों की दूरी देखकर पुलिस चौकी की आवश्यकता महसूस की जा रही थी।जिसकी वजह से दुर्गागंज मे चौकी की स्थापना की गई है

दुर्गागंज चौकी इंचार्ज बनाये गए है रोहित सिंह यादव

कार्यकर्म मे पूर्व विधायक धीरज ओझा ने कहा की प्रतापगढ़ मे जब से भाजपा सरकार आई है अपराध मुक्त हो गया है अपराधी या तो जेल मे है या यूपी के बाहर दुर्गागंज चौकी बनने से यहाँ पर ही जनता की समस्या का निदान होगा ऐसे उम्मीद हम सब करते

भाजपा नेता रानीगंज के पूर्व विधयाक राम शिरोमणि शुक्ला ने कहा चौकी बन जाने से अब यहाँ के लोगो की समस्या का निदान यही पर हो जायेगा

रानीगंज थाना अध्यक्ष आदित्य सिंह, दुर्गागंज चौकी इंचार्ज रोहित सिंह यादव ने आये हुए सभी उच्च अधिकारियो नेता क्षेत्र के लोगो वकीलों पत्रकारों का धन्यवाद अदा किया

इस मौके पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य फहीम उर्फ़ पप्पू, पूर्व जिला पंचायत सदस्य गुलाम मो, पूर्व जिला पंचायत सदस्य दिलगिर सिद्दीकी,सलमान प्रधान,दुर्गागंज जयरामपुर के प्रधान,जाबिर मल्लू गगन ईंट उद्योग,वसीम अहमद एडवोकेट, बीरेंद्र मिश्रा एडवोकेट, बब्बू पांडेय अधिवक्ता, इकरार एडवोकेट, जाकिर एडवोकेट,आदि लोग मौजूद रहे

Facebook Comments