जमीनी विवाद को लेकर महिलाओं की पिटाई

संबंधित थाने पर कार्रवाई न होने पर पीड़ित पक्ष की दो दर्जन से अधिक महिलाएं पुलिस अधीक्षक और जिला अधिकारी से शिकायत की

प्रतापगढ़। बाघराय थाना क्षेत्र के तिवारीपुर शमरदहा गांव की रहने वाली माधुरी पत्नी रामनरेश ने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से शिकायत दे कर आरोप लगाया है बीते 14 सितम्बर को वह अपने घर को 4.5 अन्य महिलाओं के साथ अपनी आबादी की जमीन पर गोबर और लड़की रख रही थी पीड़िता के अनुसार तभी उनके ही गांव के पड़ोस के रहने वाले दिनेश,कमलेश, राजेश,सचिन, जीतलाल, धनई, एक राय हो कर आए और वहां पर मौजूद महिलाओ को मां बहन की भद्दी भद्दी गालियां देने लगे जब महिलाओ ने इसका विरोध किया तो आरोपित लोगो ने लाठी डंडे से महिलाओ की पिटाई करने लगे हल्ला गुहार सुन कर आसपास के लोगो को आता देख मारपीट कर रहे लोग जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से चले गए

जिसने माधुरी गीत अशोक रामदुलारी राम सखी सावित्री काजियाहीन घायल हो गई परिजन घायल महिलाओ को इलाज के लिए अस्पताल भेजा घटना की लिखित तहरीर उसी दिन पीड़िता ने बाघराय पुलिस को दी लेकिन पुलिस कार्यवाई नही की जिससे अक्रोशित गांव की लगभग दो दर्जन महिलाएं जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से मिल कर इंसाफ की गुहार लगाई

Facebook Comments