उत्तर प्रदेश एसटीएफ की प्रयागराज टीम ने डकैती के मुकदमे में वांछित 50-50 हजार रुपए के दो इनामी मुलजिम को गिरफ्तार किया है
कोतवाली नगर क्षेत्र के टेकार गांव के पास लगभग 07:40 बजे गिरफ्तारी हुई है आपको बता दें कि दोनों आरोपी काफी दिनों से फरार चल रहे थे जिनका कहीं भी सुराग नहीं लग रहा था जिन पर इनाम लगातार बढ़ता जा रहा था और उनकी गिरोह की आपराधिक घटनाएं करने की सूचनाओं लगातार एसटीएफ को मिल रही थी।
इसी संबंध में एसटीएफ की विभिन्न इकाइयों टीमों को सूचना संकलन एवं कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया था।एसटीएफ फील्ड की इकाई प्रयागराज के पर्यवेक्षण में इंस्पेक्टर जयप्रकाश राय एसटीएफ की फील्ड इकाई प्रयागराज यूनिट के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्रवाई की जा रही थी
इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह सब इंस्पेक्टर धर्मेंद्र सिंह हेड कांस्टेबल पंकज तिवारी विकास तिवारी हबीब सिद्दीकी व हेड कांस्टेबल कमांडो मोहम्मद नासिर साथी आरक्षी चालक रविकांत सिंह की टीम ने आज दिनांक 20 9 24 को प्रतापगढ़ के थाना कोतवाली नगर में भ्रमणशील थे इसी दौरान मुखबीर के माध्यम से ज्ञात हुआ कि थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़ में डकैती के अभियोग में वांछित 50-50 हज़ार के पुरस्कार घोषित अपराधी फिरोज इलियास टेकार गांव के पास मौजूद है जो कहीं बाहर भागने की फिराक में हैं
सूचना पर विश्वास कर मुखबिर की बताए हुए स्थान पर पहुंचकर दोनो मुलजिमों को गिरफ्तार कर लिया गया जिसके पास से उपरोक्त बरामद की हुई है गिरफ्तार अभियुक्त इलियास द्वारा पूछताछ में बताया गया कि वह फल का थोक विक्रेता है और उसकी दुकान के सामने मोहम्मद आसिफ मोहम्मद फारूक निवासी नई बस्ती बेगम वार्ड थाना कोतवाली नगर प्रतापगढ़ की फल की दुकान है दिनांक 18/06/24 को उसकी दुकान के बगल में खाली पड़ी दुकान के सामने फल की दुकान लगाने की बात को लेकर मोहम्मद आसिफ व उसके सहयोगियों के साथ मारपीट की घटना घटित हुई थी
इसी बात को लेकर दिनांक 24/06/2024 को हम लोग खुर्शीद फिरोज,मोहम्मद अकरम असलम वह कुछ अन्य लोगों के साथ मोहम्मद आसिफ की आढत पर चढ़ गए थे चढ़कर गोलीबारी की और धार दार हथियार से मारपीट की थी जिसमें आशिफ को गंभीर चोटे भी आई थी और वह बेहोश हो गया था जिसके बाद से हम लोग फरार चल रहे थे और आज भी हम लोग कहीं भागने की फिराक में थे और गिरफ्तार हो गए
दोनों मुलजिमों को एसटीएफ प्रयागराज ने कोतवाली नगर में दाखिल कर उपरोक्त मुकदमे में दखिल किया आगे की कार्रवाई स्थानीय पुलिस द्वारा की जायेगी
STF ने पकड़े 50 हजार के दो इनामी मुल्जिम कोतवाली में हुई गिरफ्तारी
Facebook Comments