मछली पकड़ने गया युवक नाले के तेज बहाव में डूबा नही मिला शव,

घर से सुबह सुबह भाई और दोस्तों के साथ मछली पकड़ने के लिए गया था जाल लगाते समय पैर फिसलने से पानी के तेज बहाव में समा गया जिससे वह डूब गया शाम 7:00 बजे तक वह नहीं मिला था

प्रतापगढ़। प्रतापगढ़ जनपद की रानीगंज थाना क्षेत्र के जरियारी गांव के रहने वाले अरबाज अहमद 23 वर्ष पुत्र अंसार अहमद शनिवार सुबह गांव के दोस्तो और अपने छोटे भाई के साथ मैनहा के सेनाहुवा नाले के बांध पर सुबह 7:00 मछली पकड़ने के लिए गया था सभी एक जगह मछली पकड़ने के लिए जाल लगाए थे लेकिन अरबाज थोड़ी देर के बाद बांध के पास तीन लोगों को लेकर गया को उधर मछली ज्यादा आयेगी वहा पर सभी जाल लगा दिए थे और बांध पर बैठे थे तभी पानी के बहाव से अरबाज का संतुलन बिगड़ा और वह पानी में गिर गया और डूबने लगा साथियों से मदद की गुहार लगाने लगा साथ में रहे अन्य लोगो ने उसको बचाने के लिए जाल उसके ऊपर फेंका लेकिन तब तक वह पानी में समा गया

जामताली चौकी इंचार्ज हरी मोहन राजपूत के आने के बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम और तहसीलदार भी मौके पर पहुंचे पुलिस ने मानिकपुर से गोताखोरों को बुलाया शाम 4 बजे आए तो खोताखोरो ने लगातार पानी में ढूंढे लेकिन शाम 7 बजे तक नही मिल पाया था शाम हो जाने की वजह से गोताखोर भी बाहर आ गए थे

  चश्मदीदों की की माने तो अरबाज स्विमिंग भी करता था लेकिन बांध के पास गिरने से उसके सर में चोट लगने की वजह से वह बाहर नहीं आ सका लोग ऐसा भी अनुमान लगा रहे हैं कि जिस जगह डूबा है वहां पानी का बहाव बहुत तेज है जिसकी वजह से वह गहरे पानी में समा गया वही कुछ लोग कहना है कि जब वह युवक डूब गया तो स्थानीय लोगों वहां पर मौजूद लोग लोग समय पर बता देते तो उसकी डेड बॉडी को पास ही ढूंढा जा सकता था लेकिन वहां पर मौजूद लोगों ने वहां से आकर घर पर परिजनों को बताई परिजन वहां पर पहुंचे और पुलिस की सूचना दी तब तक काफी समय बीत चुका था।


अरबाज महाराष्ट्र के मुंबई शहर में ट्रक चलाता था अभी दो दिन पहले ही वह मुंबई से घर आया था अरबाज की शादी दो साल पहले ही हुई थी बीस दिन पहले ही उसकी पत्नी ने बेटे को जन्म दिया है। बेटे का हकीका करने के लिए घर आया था

अंसार अहमद लच्छीपुर बाजार में जूता चप्पल की दुकान खोल रखी है तीन लड़कों में सब से बड़ा बेटा था। अरबाज जो उनका सहारा था वही घर पर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

Facebook Comments