प्रेस-नोट दि0-08.10.2024
थाना कुण्डा, जनपद- प्रतापगढ़

चौरी, डकैती, हत्या के प्रयास में वांछित एवं 25000/ रुपये का ईनामिया अपराधी थाना कुण्डा पुलिस की गिरफ्त में-

अभियुक्त पर एक दर्जन संगीन अपराध के मुक़दमे पंजीकृत हैं।

थाना कुण्डा क्षेत्रान्तर्गत शेखपुर आशिक मदरियापुर रोड़ के पास कुण्डा पुलिस व स्वॉट टीम से हुई, मुठभेड़ में 01 शातिर/ इनामिया अभियुक्त के पैर में लगी गोली/ गिरफ्तार-

अभियुक्तों के कब्जे से 1 अदद तमंचा 315 बोर,1 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर,1 अदद खोखा कारतूस 315 बोर ,1 जोड़ी पायल सफेद धातु, 2000 रुपए नगद तथा एक लाल रंग की हीरो होंडा स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल बिना नंबर प्लेट बरामद किया गया-



थाना कुण्डा में पंजीकृत मु0अ0सं0 191/24 धारा 310(2),311,317 (3) बीएनएस, मु0अ0सं0 169/24 धारा 457,380, 411 भादवि, मु0अ0सं0 198/24 धारा 109,3(5) बीएनएस संबधित मुकदमे में वांछित चल रहे 25000/- रुपये का इनामिया अभियुक्त था ।

                       पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़ डॉ0 अनिल कुमार द्वारा घटना का शीघ्र अनावरण/ अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमें गठित की गई थी । जिसके क्रम में आज दिनांक 07.10.2024 की रात्रि को ASP(W) संजय राय व CO कुण्डा अजीत सिंह के नेतृत्व मे प्रभारी निरीक्षक कुण्डा सत्येन्द्र सिंह मय हमराह, प्रभारी स्वाट टीम सुनील कुमार यादव मय हमराह मुखबिर खास से प्राप्त सूचना पर प्रभारी निरीक्षक कुण्डा सत्येन्द्र सिंह मय हमराह, प्रभारी स्वाट टीम उ0नि0 सुनील यादव मय हमराह चेकिंग के दौरान अभियुक्तगण द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग की गयी, आत्म सुरक्षार्थ पुलिस टीम द्वारा जबाबी फायरिंग में हुई मुठभेड़ में 01 शातिर /ईनामिया अपराधी कमलेश दुबे पुत्र स्व. अखिलानंद दुबे निवासी बंतरी , रैयापुर थाना कुंडा, जनपद प्रतापगढ़ के दाहिन पैर में गोली लगी है । अभियुक्त को प्राथमिक चिकित्सा हेतु पुलिस फोर्स की निगरानी में सीएचसी कुंडा भेजा गया है ।

अभियुक्त पर एक दर्जन संगीन अपराध के मुक़दमे पंजीकृत हैं।

Facebook Comments