पूर्व सीएम की घेराबंदी के बाद भड़के सपाई प्रतापगढ़ में जिला महासचिव की अगुवाई में नेताओं ने प्रदर्शन कर भेजा राज्यपाल को ज्ञापन, कहा- अलोकतांत्रिक सरकार बर्खास्त हो

जयप्रकाश नारायण की जयंती के मौके पर समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव को लखनऊ के जयप्रकाश नारायण कन्वेंशन सेंटर पर जाने से रोके जाने के बाद प्रदेश भर में सपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया।

खबर मिलते ही प्रतापगढ़ में सपा के नेता और कार्यकर्ता प्रतापगढ़ स्थित पार्टी कार्यालय से जिला महा सचिव अब्दुल कादिर जिलानी के अगुवाई में अंबेडकर चौराहा पर जुटने लगे। मौके पर भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस ने भी अपना मोर्चा संभाल लिया,

प्रतापगढ़। अखिलेश यादव को रोकने पर सपा की कड़ी प्रतिक्रिया सपा के जिला महासचिव अब्दुल कादिर जिलानी ने कहा, “लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती के अवसर पर अखिलेश यादव उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करना चाहते थे, लेकिन प्रदेश की अलोकतांत्रिक सरकार ने प्रशासन के जरिए उन्हें रोक दिया।” उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार के इशारे पर यह कार्रवाई की गई और जैसे ही सपा नेताओं और कार्यकर्ताओं को इस बारे में पता चला, वे बड़ी संख्या में जगह-जगह इकट्ठा हो गए।

इससे प्रशासन बैकफुट पर आ गया और अखिलेश यादव ने जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

जिला महासचिव जिलानी के अगुवाई में सपाइयों ने ज्ञापन देकर की गई सरकार को बर्खास्त करने की मांग सपा जिला महासचिव व कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन के जरिए इस अलोकतांत्रिक सरकार को बर्खास्त करने की मांग की। सपा कार्यालय में जुटे कार्यकर्ताओं ने जयप्रकाश नारायण की मूर्ति पर माल्यार्पण किया और प्रशासन के खिलाफ अपनी नाराजगी जताई।

Facebook Comments