एसटीएफ की प्रयागराज यूनिट ने आज जनपद प्रतापगढ़ में वांछित 50000 के इनामिया अभियुक्त रुस्तम को किया गिरफ्तार

आज 14 अक्टूबर को थाना जेठवारा जनपद प्रतापगढ़ में वांछित अभियुक्त रुस्तम को गिरफ्तार करने की सफलता एसटीएफ के प्रयागराज यूनिट को प्राप्त हुई है

रुस्तम पुत्र रोशन निवासी ग्राम गोकुला थाना जेठवारा जनपद प्रतापगढ़ के पास से एक आधार कार्ड और 550 रुपए नगद बरामद हुए हैं रुस्तम को जदवापुर बगीचा के सामने ग्राम सराय देवराय थाना क्षेत्र जेठवारा के पास आज शाम लगभग 6:00 बजे के आसपास गिरफ्तार किया है



आपको बता दें कि विगत कुछ दिनों से उत्तर प्रदेश के जनपदों में वांछित पुरस्कार घोषित अपराधियों के सक्रिय होकर अपराधीक घटनाओं को अंजाम दिए जाने की सूचनाओं प्राप्त हो रही थी

इस संबंध में एसटीएफ की विभिन्न टीमों इकाइयों को अभिसूचना संकलन एवं कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया था

इसी निर्देश के क्रम में शैलेंद्र प्रताप सिंह पुलिस उपाधीक्षक एसटीएफ फील्ड इकाई प्रयागराज के पर्यवेक्षण व इंस्पेक्टर जयप्रकाश राय के नेतृत्व में टीम द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्रवाई की जा रही थी

जिसमें सब इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार सिंह के साथ मुख्य आरक्षी साजिद अली,संतोष ,अमित शर्मा,अजय यादव की टीम ने जनपद प्रतापगढ़ में अपराधिक अभिसूचना संकलन की कार्रवाई में भ्रमणशील थी इसी दौरान थाना जेठवारा जनपद प्रतापगढ़ के वांछित अभियुक्त की प्रतापगढ़ में मौजूद होने की सूचना प्राप्त हुई

इस सूचना पर तत्काल प्रतिक्रिया करते हुए उपरोक्त टीम द्वारा जदवापुर बगीचा के सामने ग्राम सराय देवराय थाना जेठवारा पर पहुंचकर उपरोक्त अभियुक्त को गिरफ्तार किया और उसके पास से उपरोक्त बरामदगी हुई

एसटीएफ प्रयागराज की टीम ने बताया की पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि दिनांक 21- 6- 24 को सुबह महेंद्र यादव पुत्र भरत लाल निवासी सराय देवराय जेठवारा को जो अपनी बाइक से फाइनेंस कार्यालय जा रहा था उससे पैसे को लेकर कुछ विवाद चल रहा था इस विवाद के कारण यह अपने साथी आले हसन,महफूज मेराज,सोहेल व रिजवान के साथ मिलकर उसकी बाइक रास्ते में रोककर जान से मारने की नीयत से लाठी डंडा सरिया आदि से मारपीट किया था ।

उक्त घटना के संबंध में थाना जेठवारा प्रतापगढ़ पर अभियोग पंजीकृत हुआ था यह और महफूज गिरफ्तारी से बचने के लिए मुंबई भाग गया था हाल ही में किसी काम से वापस आया था और पकड़ा गया

अभ्युक्ति रुस्तम को थाना जेठवारा पर इसी मुकदमा संख्या 150/24 में दाखिल किया गया है और आगे की कार्रवाई स्थानी पुलिस करेगी रुस्तम पर कुल सात मुकदमे दर्ज हैं जिनमें दो प्रयागराज चार प्रतापगढ़ और एक बाराबंकी में दर्ज है

रुस्तम एसटीएफ प्रयागराज यूनिट साथ एसओ जेठवाडरा व उनकी टीम
Facebook Comments