पुलिस द्वारा जारी प्रेस नोट
लूट की घटनाओं का सफल अनावरण ।
➡️एसपी डॉ0 अनिल कुमार के निर्देशन में जीरो टालरेंस के तहत प्रतापगढ़ पुलिस की कार्यवाही जारी
➡️लूट की घटनाओं को कारित करने वाले लूटेरों को थाना महेशगंज पुलिस ने दबोचा
➡️अभियुक्तों के कब्जे से 04 जिन्दा देशी बम व लूट का 02 मोबाइल फोन, 02 हैण्डबैग व 2150 रूपये बरामद
➡️देशी जिन्दा बम बरामदगी के संबंध में अन्तर्गत धारा 4/5 विस्फोटक पदार्थ अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत तथा संबंधित मु0अ0सं0 217/24 व मु0अ0सं0 218/24 में धारा 317(2) बीएनएस की बढोत्तरी की गई
➡️पूरे किशूनी बंद पड़े भट्ठे के पास से अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया
14.10.2024 व 15.10.2024 को थाना महेशगंज क्षेत्रान्तर्गत झींगूर तिराहे के पास ई-रिक्शा में बैठकर जा रही 02 महिलाओं से उनका हैंडबैग छीनकर भागने वाले मोटरसाइकिल सवार 02 लूटरों को मुठभेड़ में महेशगंज पुलिस ने लूट के सामानों व देशी जिन्दा बम के साथ गिरफ्तार कर लिया ।
घटना क्रम –
1-दिनांक 15.10.2024 को दोपहर में झींगूर तिराहा के पास में ई-रिक्शा में बैठकर जा रही महिला से मोटरसाइकिल सवार 02 अज्ञात बदमाशों द्वारा महिला का हैंडबैग छीनकर भाग निकले थे । महिला द्वारा बताया गया कि हैंडबैग में एक कीपैड मोबाइल फोन व 7500/- रूपये थे । प्रकरण में तहरीर के आधार पर थाना महेशगंज पर मु0अ0सं0 217/24 धारा 309(4) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया ।
2-दिनांक 14.10.2024 को दोपहर में झींगूर तिराहा के पास में ई-रिक्शा में अपने बच्चों के साथ बैठकर जा रही एक महिला निवासी भैरोपुर थाना महेशगंज से मोटरसाइकिल सवार 02 अज्ञात बदमाशों द्वारा महिला का पर्स छीनकर भाग निकले थे । महिला द्वारा बताया गया कि पर्स में एक मोबाइल व कुछ रूपये थे । प्रकरण में तहरीर के आधार पर थाना महेशगंज पर मु0अ0सं0 218/24 धारा 309(4) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया ।
पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़ डॉ0 अनिल कुमार के द्वारा टीम गठित कर लूट की घटनाओं का त्वरित अनावरण कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु सख्त निर्देश दिये थे ।
इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी संजय राय व क्षेत्राधिकारी सदर अमरनाथ गुप्ता के मार्गदर्शन व पर्यवेक्षण में थाना महेशगंज पुलिस ने लूट की घटनाओं का किया सफल अनावरण ।
-उ0नि0 शिशिर पटेल मय हमराह व उ0नि0 विजेन्द्र यादव द्वारा देखभाल क्षेत्र, चेकिंग व विवेचनात्मक कार्यवाही के दौरान मुखबिर की सूचना मिली की दो संदिग्ध व्यक्ति थाना महेशगंज क्षेत्रान्तर्गत पूरे किशूनी बंद पड़े भट्ठे के पास से एक मोटर साइकिल पर बैठे हुए हैं ।
सूचना पर उ0नि0 शिशिर पटेल मय टीम के साथ मौके पर पहुँचने पर पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास कर रहे दोनों संदिग्ध व्यक्तियों 1- इन्द्र पाल उर्फ नितिन पुत्र जीतलाल पाल निवासी जगापुर थाना महेशगंज जनपद प्रतापगढ़ व 2- सागर सरोज पुत्र मुन्ना सरोज निवासी जगापुर थाना महेशगंज जनपद प्रतापगढ़ को गिरफ्तार किया गया । पुलिस द्वारा अभियुक्तों की मोटर साइकिल के डिग्गी से 04 जिन्दा देशी बम व लूट का 02 मोबाइल फोन, 02 हैण्डबैग व 2150 रूपये बरामद किया गया ।
देशी जिन्दा बम बरामदगी पर मु0अ0सं0 219/24 अन्तर्गत धारा 4/5 विस्फोटक पदार्थ अधि0 में अभियोग पंजीकृत किया गया तथा लूट के मोबाइल फोन, हैंडबैग व रूपये की बरामदगी पर संबंधित मु0अ0सं0 217/24 व मु0अ0सं0 218/24 में धारा 317(2) बीएनएस की बढोत्तरी की गई
पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि इसी मोटर साइकिल से हम लोग लूट कारित करते हैं । दिनांक 14.10.2024 को इसी मोटरसाइकिल से हीरागंज की तरफ ई-रिक्शा में बैठकर जाती हुई 01 महिला से उनका हैंडबैग छीन लिये थे । तथा दिनांक 15.10.2024 को हीरागंज से बाबागंज की तरफ जाती ईरिक्शा सवार 01 महिला से उसका हैंडबैग छीन लिये थे । लूट के दोनों बैगो में पैसे व 02 मोबाइल फोन मिला था । हमलोग लूट के कुछ पैसे खर्च कर दिये। हम अपनी सुरक्षा में बम रखते हैं ।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम –
1- इन्द्र पाल उर्फ नितिन पुत्र जीतलाल पाल निवासी जगापुर थाना महेशगंज जनपद प्रतापगढ़
2- सागर सरोज पुत्र मुन्ना सरोज निवासी जगापुर थाना महेशगंज जनपद प्रतापगढ़
बरामदगी –
1-04 जिन्दा देशी बम
2-लूट का 02 मोबाइल फोन(वीवो व सैमसंग कीपैड),
3-लूट का 02 हैण्डबैग व 2150 रूपये बरामद
पुलिस टीम – उ0नि0 शिशिर पटेल मय हमराह का0 रामप्रकाश, का0 विशाल यादव, का0 राहुल कुमार, का0 विनय कुमार व उ0नि0 विजेन्द्र यादव मय हमराह का0 वीरपाल सिंह थाना महेशगंज जनपद प्रतापगढ़ ।