युवक का शव घर से कुछ दूर पर पेड़ से लटकता हुआ मिला शव …
परिजनों का कहना युवक ने घर पर कल रात में अपने घर पर सोया था ।।
आज सुबह तड़के भाई ने घर से जब खेत में धान की पिटाई करने बाग में गया तो सुबह उजाला होने पर देखा कि भाई का शव पेड़ से रस्सी के फंदे से लटकता हुआ दिखाई दिया।।
शव को देखकर परिवार वालों ने युवक की पेड़ लटकती लाश नीचे उतारा तो लेकिन बहुत देर हो चुकी थी।।
इसकी सूचना मांधाता कोतवाली में दी गई मौके पर पहुंचे मांधाता कोतवाल सुभाष कुमार यादव भारी फोर्स के साथ स्थल पर पहुंचे इनके साथ फील्ड यूनिट टीम भी की जांच पड़ताल की ।।
शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।।
घर-परिवार वालों का रो-रो कर हुआ बुरा हाल क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं ।
प्रतापगढ़। प्रतापगढ़ जनपद के मान्धाता थाना क्षेत्र के सुमेरपुर गांव के रहने वाले
मांधाता कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत सुमेरपुर गांव का मामला।
कर्ज के ब्याज का बोझ बढ़ा, युवक ने फांसी लगाकर दी जान
प्रतापगढ़ जनपद के मान्धाता थाना क्षेत्र के सुमेरपुर गांव मके रहने वाले दिनेश यादव 38 वर्ष कर्ज के ब्याज का बोझ बढ़ने पर घर से कुछ मीटर दूर पेड़ से फांसी लगाकर जान दे दी।
सुबह शव पेड़ से फंदे पर लटकता मिला। पैर जमीन पर टिका होने की दशा में हत्या की आशंका जताने लगे परिजन सूचना पर पुलिस के साथ फॉरेंसिक टीम भी आई। जांच के दौरान कमरे में सुसाइड नोट मिला। पुलिस ने सुसाइड नोट कब्जे में लेकर शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
गुरुवार भोर में युवक घर से बाहर निकला था। दिनेश का छोटा भाई घर से कुछ दूरी पर तालाब के पास धान पीटने के लिए गया। उजाला होने पर उसने दिनेश का शव तालाब किनारे नीम के पेड़ से लटकते देखा। घरवालों के साथ यूपी 112 पर सूचना दी।
घरवाले पहुंचे तो देखा दिनेश का पैर जमीन से छू रहा था इस वज़ह से हत्या की आशंका जताने लगे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर फॉरेंसिक टीम को आई। घटना स्थल के बाद पुलिस घर पहुंची तो उसके कमरे में सुसाइड नोट मिला। सूत्रों के अनुसार उसने सुसाइड नोट में कर्ज के ब्याज के देने के दबाव में जान देने की बात लिखी थी।
पुलिस ने सुसाइड नोट लेने के बाद शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। एसओ सुभाष कुमार यादव ने कहा कि सुसाइड नोट में लिखे बयान विवेचना के अंश हैं। इसकी जानकारी नहीं दी जा सकती।