थाना दिलीपपुर, जनपद प्रतापगढ़
प्रतापगढ़ पुलिस द्वारा अपराध व अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही जारी-
हत्या का प्रयास करने से संबंधित 01 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार-
थाना दिलीपपुर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत शिवमत पुल पर जेल रोड जाने वाली सड़क के पास से अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया-
दिनांक 17.11.2024 को वादी के ऊपर अभियुक्त श्याम सुंदर उपरोक्त ने चाकू से हमला कर दिया था ।
घटना स्थल का संक्षिप्त विवरण-
दिनांक 17.11.2024 को वादी रोशन लाल पुत्र स्व0 रामाधार निवासी ग्राम शिवसत थाना दिलीपपुर जनपद प्रतापगढ़ के ऊपर श्याम सुंदर पुत्र धर्मेंद्र सिंह निवासी मोन्हा बाड़ी टोला थाना चौरी चौरा जनपद गोरखपुर ने चाकू से हमला कर दिया था। जिससे रोशन लाल उपरोक्त घायल हो जाने के संबंध में वादी की तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 178/2024 धारा 109 बीएनएस बनाम 01 व्यक्ति नामजद के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया था । उपरोक्त अभियोग से संबंधित अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु संबंधित को आवश्यक निर्देश दिए थे ।
पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री डॉ0 अनिल कुमार
द्वारा अभियुक्त वांछित अपराधी की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्री दुर्गेश कुमार सिंह के नेतृत्व में क्षेत्राधिकारी पट्टी श्री आनन्द राय के कुशल पर्यवेक्षण में थाना दिलीपपुर के उ0नि0 दुर्गेश कुमार मय हमराह का0 जगदीश प्रसाद द्वारा मुखबिर की सूचना पर थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 178/2024 धारा 109 बीएनएस से संबंधित वांछित 01 अभियुक्त,
1.श्यामसुन्दर पुत्र धर्मेन्द्र सिंह उम्र लगभग 25 वर्ष निवासी मौनहा बारी टोला चौरी चौरा थाना चौरी चौरा, जनपद गौरखपुर* को थानाक्षेत्र दिलीपपुर केशिवमत पुल पर जेल रोड जाने वाली सड़क के पास से गिरफ्तार किया गया
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
1. श्यामसुन्दर पुत्र धर्मेन्द्र सिंह उम्र लगभग 25 वर्ष निवासी मौनहा बारी टोला चौरी चौरा थाना चौरी चौरा, जनपद गौरखपुर ।
पुलिस टीम-
उ0नि0 दुर्गेश कुमार मय हमराह का0 जगदीश प्रसाद थाना दिलीपपुर, जनपद प्रतापगढ़ ।