थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा 01 वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार-
पुलिस अधीक्षक डॉ0 अनिल कुमार द्वारा अपराधिक क्रिया कलापों में संलिप्त अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना कोतवाली देहात के उ0नि0 राहुल कुमार मय हमराह, का0 रिनेश कुमार देखभाल क्षेत्र/तलाश वांछित वारण्टी अभियुक्त, दबिश के दौरान, मु0अ0सं0 131/1996 धारा 323, 504, 506, 325 भादवि व 3(1) एसी/एसटी एक्ट से संबंधित 01 वारण्टी अभियुक्त बच्चा पुत्र दीनदयाल निवासी फुलवारी थाना कोतवाली देहात जनपद प्रतापगढ को उसके घर के पास से गिरफ्तार किया गया ।
अभियुक्त का विवरण-
01.बच्चा पुत्र दीनदयाल निवासी फुलवारी थाना कोतवाली देहात जनपद प्रतापगढ ।
🔹 प्रतापगढ़ पुलिस द्वारा लगातार अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही जारी
🔹 मारपीट, गाली गलौज व हत्या के प्रयास के अभियोग में वांछित 01 अभियुक्त गिरफ्तार
🔹गिरफ्तार अभियुक्त की निशांदेही पर घटना में प्रयुक्त 01 अदद बाँस का डण्डा बरामद
🔹थाना मान्धाता पुलिस टीम नें थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम सुमेरपुर पुलिया के पास से 01अभियुक्त गिरफ्तार
घटना का संक्षिप्त विवरण-
दिनांक 13.07.2024 को थाना मान्धाता क्षेत्रान्तर्गत ग्राम सुमेरपुर निवासी वादी व उसके परिजनों के साथ आरोपीगणों द्वारा एकराय होकर जान लेने के नियत से लाठी, डण्डो व कुल्हाड़ी से मारपीट करने आदि आरोपों में प्राप्त तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 111/24 धारा 191(2), 109, 115(2), 352, 351(2), 117(2) बी0एन0एस0 बनाम 07 नामजद अभियुक्त के विरुद्ध पंजीकृत किया गया था।
पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़ डॉ0 अनिल कुमार द्वारा अपराधिक क्रिया कलाप में संलिप्त अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) श्री दुर्गेश कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी रानीगंज श्री विनय प्रभाकर साहनी के पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक थाना मान्धाता श्री सुभाष यादव के कुशल नेतृत्व में व0उ0नि0 लाखन सिंह भदौरिया मय हमराह का0 हरिपाल द्वारा आज दिनांक 28.11.2024 को देखभाल क्षेत्र, तलाश वांछित वारण्टी अभियुक्त, संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग के दौरान, मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0 111/24 धारा 191(2), 109, 115(2), 352, 351(2), 117(2) बी0एन0एस0 में वांछित अभियुक्त शैलेश कुमार पुत्र रामचन्द्र नि0 सुमेरपुर थाना मान्धाता जनपद प्रतापगढ़ को थानाक्षेत्र के सुमेरपुर पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त की निशानदेही पर 01 अदद बांस का डंडा बरामद किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त/अभियुक्ता का विवरण –
1- शैलेश कुमार पुत्र रामचन्द्र नि0 सुमेरपुर थाना मान्धाता जनपद प्रतापगढ़।
बरामदगी- घटना में प्रयुक्त 01 अदद बाँस का डण्डा बरामद
➡️प्रतापगढ़ पुलिस द्वारा अपराध व अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही जारी-
थाना फतनपुर पुलिस द्वारा हत्या का प्रयास, मार-पीट, गाली- गलौज से संबंधित 02 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार-
➡️थाना फतनपुर पुलिस द्वारा क्षेत्रान्तर्गत नौडेरा स्थित शिवकुमारी दूबे महाविद्यालय के गेट के आगे नहर के पास से अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया-
➡️ दिनांक 27.11.2024 की सुबह को थाना फतनपुर क्षेत्रान्तर्गत पटहटिया कला (सेनापुर) में वादी को विपक्षीगणो द्वारा जाति सूचक शब्दो का प्रयोग करना, मार- पीट करना, हत्या का प्रयास किया गया था-
घटना स्थल का संक्षिप्त विवरण-
दिनांक 27.11.2024 की सुबह को थाना फतनपुर क्षेत्रान्तर्गत पटहटिया कला (सेनापुर) में वादी को विपक्षीगणो द्वारा एक राय होकर गाली- गलौज, धमकी देते हुए मार-पीट करना, हत्या का प्रयास करने के संबंध में वादी की तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-251/24 धारा-191(2), 191(3), 115(2), 352, 109, 118(2), 351(3) बीएनएस बनाम 09 अभियुक्तों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया है ।
पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डॉ0 अनिल कुमार द्वारा अभियुक्त वांछित अपराधी की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्री दुर्गेश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में एवं क्षेत्राधिकारी रानीगंज श्री विनय प्रभाकर साहनी के कुशल पर्यवेक्षण में थाना फतनपुर के प्रभारी निरीक्षक श्री राकेश कुमार राय के नेतृत्व में उ0नि0 विकास निषाद मय हमराह हे0का0 राजेश यादव, का0 विवेक यादव द्वारा मुखबिर की सूचना पर थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-251/24 धारा-191(2), 191(3), 115(2), 352, 109, 118(2), 351(3) बीएनएस से संबंधित वांछित 02 अभियुक्तों 1. संदीप कुमार पुत्र स्व0. गंगाप्रसाद यादव 2. रमाकान्त पाल पुत्र स्व. रामदुलार पाल नि0गण पटहटियाकला थाना फतनपुर जनपद प्रतापगढ़ को थानाक्षेत्र फतनपुर के नौडेरा स्थित शिवकुमारी दूबे महाविद्यालय के गेट के आगे नहर के पास से गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-
- संदीप कुमार पुत्र स्व. गंगाप्रसाद यादव निवासी ग्राम पटहटिया कला थाना फतनपुर जनपद प्रतापगढ़ ।
- रमाकान्त पाल पुत्र स्व. रामदुलार पाल निवासी ग्राम पटहटिया कला थाना फतनपुर जनपद प्रतापगढ़ ।
पुलिस टीम-
उ0नि0 विकास निषाद मय हमराह हे0का0 राजेश यादव, का0 विवेक यादव थाना फतनपुर, प्रतापगढ़ ।