चढ़ावे में आभूषण न लाने पर बाराती घराती भिड़े
प्रतापगढ़ जनपद के फ़तनपुर थाना क्षेत्र के पटहटिया खुर्द गांव के रहने के यहां सोमवार रात बारात आई थी।
शादी अच्छे से चल रही थी शादी में बारातियों की सेवा भी लड़की वाले कर रहे थे सब अच्छे से चल रहा था लेकिन जब विवाह के लिए मंडप की बैठक हुई तो चढ़ावे में लड़के पक्ष के लोग आभूषण लेकर नहीं आए थे।
इसको लेकर लड़की पक्ष वालो के विरोध किया ऐसे ही दोनों पक्षों में आपस में कहासुनी होने लगी। धीर धीरे कहासुनी होते होते दोनों पक्ष में मारपीट शुरू हो गई।
जिसमें कई लोग घायल हो गया कुछ लोगों ने मामले की सूचना डायल 112 को दी मौके और पुलिस पर पहुंची। पुलिस ने मामले को शांत कराया।
थोड़ी देर में दोनों पक्षों ने मामले को समझ लिया उसके बाद जाकर विवाह की रस्में पूरी की गई।
इस संबंध में किसी पक्ष की ओर से फ़तनपुर थाने में तहरीर नहीं दी गई। विवाद की क्षेत्र में खूब चर्चा है।
दूसरा मामला जनपद के ही रानीगंज थाना क्षेत्र के बोर्रा गांव का है जहां सोमवार की ही रात को बारात में डीजे बजाने को लेकर विवाद हो गया। जिसमें मारपीट हुई मामला और बढ़ता दिखे पुलिस को सूचना दी मौके पर पुलिस गई रानीगंज पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को और विवाद कर रहे लोगो कैबकिसी तरह मामला समझा कर शांत कराया।इसमें भी किसी प्रकार की कोई तहरीर नहीं मिली है