मामूली विवाद की खुन्नस में हुई युवक की हत्या के मामले में पोस्टमार्टम के बाद शव घर पहुंचा तो आक्रोशित परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार करने से इनकार करते हुए आरोपितों की गिरफ्तारी, आर्थिक सहायता व शस्त्र लाइसेंस की मांग करने लगे।
पूरा मामला: प्रतापगढ़। प्रतापगढ़ जनपद के अंतू थाना क्षेत्र के उपाध्यायपुर गांव के रहने वाले अयोध्या वर्मा (40)
शनिवार को कांधरपुर बारात में गए थे। उसी बारात में उनके ही गांव के रहने वाले कुलदीप व शनि भी गए थे बारात में ही इनका उन दोनों से किसी बात को लेकर कहासुनी होने लगी विवाद बढ़ा तो दिनों तीनों लोगों में हाथापाई हो गई।
उसके बाद आरोप है कि सोमवार सुबह आरोपी लोग एक साथ अयोध्या के घर आ पहुंचे लेकिन अयोध्या घर पर नही थे जिसके बाद सभी वहां से चले गए लेकिन उस दिन मंगलवार को घर पर जान से मारने की धमकी देकर चले गए।
बीते सोमवार शाम आरोपियों के पड़ोसी के यहां आई बारात आई थी जहां पर अयोध्या भी गए थे लेकिन बारात में द्वारपूजा देखने के बाद अयोध्या खेत में चला गया।
जहां धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी गई। मृतक के भाई शिवबरन वर्मा ने गांव के भोलानाथ और उनके बेटे कुलदीप तथा अशोक, दिनेश व शनी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया है।
मंगलवार शाम जब शव पोस्टमार्टम के बाद शव घर पहुंचा तो परिजन बिलख पड़े परिजनों बिना सभी आरोपियों की गिरफ्तारी हुए अंतिम संस्कार से इनकार कर दिया और आर्थिक सहायता व शस्त्र लाइसेंस की मांग करने लगे।
जब अंतू पुलिस समझाने पहुंची तो परिजन नहीं माने और डीएम एसपी को मौके पर बुलाने के की मांग करने लगे।
बुधवार को दिन में करीब 11 बजे एसडीएम सदर शैलेन्द्र वर्मा ने मौके पर पहुंचकर परिजनों की मांगे जल्द से जल्द पूरी कराने का आश्वासन दिया तो परिजन मान गए। शव अंतिम संस्कार के लिए जाने पर पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली। पुलिस ने तीन आरोपियों की गिरफ्तारी की चर्चा रही हालांकि पुलिस अभी किसी गिरफ्तारी की बात नहीं मान रही है अब देखना ये है कि परिजनों से किया हुआ वादा कितना माना जाता है और आरोपियों की गिरफ्तारी कब होती है