अल्लाह कहने पर बच्चों पर बरसाए थप्पड़, आखिर क्यों जय श्री राम का नारा लगवाने के लिए पीटने लगा
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुई जिसमें एक हैवान युवक तीन बच्चों को पीट रहा है और उनके बोल रहा है जय श्री राम बोल नहीं बोलने पर उनको पीटता रहता है वीडियो में जब तक बच्चे नारा नहीं लगाते तब तक पीटता है ऐसे में सरकार देश को कहा ले कर जा रही है खुद सोच सकते है ऐसे मानसिकता रखने वालों को सरकार कार्यवाही करने के बजाय गुलपोशी करती है इसी वजह से आय दिन ऐसे मामले सामने आ रहे है नेताओं का कहना है
मध्य प्रदेश के रतलाम से ऐसा मामला सामने आया है जिससे आप देख कर खुद को बोलने से नहीं रोक पाएंगे तीन बच्चों को अल्लाह कहने पर थप्पड़ पर थप्पड़ मारता रहा और बच्चों को जय श्री राम कहने के लिए कहता रहा और उनको तब तक मारता रहा जब तक जय श्री राम नहीं कहा, हैवान की तरह मारता रहा चप्पल से पीटा बच्चे रोते बिलखते रहे लेकिन हैवान पीटता रहा ।
पूरा मामला कैसे शुरू हुआ
वायरल वीडियो एक महीना पहले का बताया जा रहा है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया वायरल हुआ तो मामले का खुलासा हुआ मासूमों को पीटने वाले हैवान का असली चेहरा सामने आया पुलिस ने अनुसार मामला सिगरेट पीने को लेकर शुरू हुआ वीडियो में पीटने वाला दबंग युवक मासूमों को थप्पड़ पे थप्पड़ मारता है और पूछता रहता है कि क्या वे सिगरेट पीएंगे लाने गए क्यों नहीं ऐसा लगता है मासूमों ने उसको सिगरेट लाने से मना कर दिए थे पीटने से उनमें से एक बच्चा दर्द से चिल्लाकर अरे अल्लाह कहता है। हैवान युवक पूछता है, अभी तुम क्या बोले अरे अल्लाह उसके बाद फिर थप्पड़ पर थप्पड़ मारना शुरू कर देता है और कहता है कि अब जय श्री राम बोलो बच्चे नहीं बोलते तो उनको पीटता रहता है नहीं बोलने पर चप्पल निकाल कर पीटने लगता है मासूम चिल्लाते रहते लेकिन उसको फर्क नहीं पड़ता वहां बस नारा लगाने के लिए बोलता रहता है और तब तक मारता जब तक बच्चे जय श्री राम नहीं कह देते
उसने जिन तीन बच्चों की पिटाई की उनमें एक 6 साल का बच्चा भी शामिल था। अन्य 2 की उम्र 11 और 13 साल बताई जा रही है। शख्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है।
एक रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार को तीन लड़के अपने परिवारवालो के साथ मानक चौक पुलिस स्टेशन पहुंचे और आरोपी लड़के के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई और कार्यवाही की मांग की रतलाम के एडिशनल एसपी राकेश खाका ने कहा, बच्चों की पिटाई से जुड़ा एक वीडियो वायरल हुआ है। इस मामले में साइबर टीम को मामले की जांच करने और आरोपियों की तलाश करने के लिए कहा गया है।
पुलिस ने कहा कि अज्ञात आरोपी पर अश्लील काम करने, चोट पहुंचाने, गलत तरीके से कैद करने, आपराधिक धमकी देने और धर्म के आधार पर दुश्मनी, नफरत को बढ़ावा देने से जुड़ी अपराधों के लिए मामला दर्ज किया गया है।