प्रेस नोट दिनांक 13.12.2024 प्रतापगढ़
थाना-रानीगंज
बीट आरक्षियों के सतर्कता से 02 गैंगस्टर गिरफ्तार
थाना लीलापुर के मुख्य आरक्षी प्रेमपाल सिंह व थाना रानीगंज के मुख्य आरक्षी गंगा सागर ने गैंगस्टर अभियुक्तों पर कसा शिकंजा
मुख्य आरक्षी प्रेमपाल सिंह व मुख्य आरक्षी गंगा सागर ने साये की तरह बिछाए रखी अपनी पैनी नजर
एसपी द्वारा अपराधी की पतारसी सुरागरसी के लिये मुख्य आरक्षी प्रेमपाल सिंह व मुख्य आरक्षी गंगा सागर को दिया जाएगा प्रशस्ति- पत्र
https://youtu.be/rxPNISmBC_E
बभनमई तिराहे के पास से गैंगस्टर एक्ट के 02 अभियुक्त गिरफ्तार
गैंगेस्टर परवेज पर लूट, हत्या का प्रयास, विस्फोटक पदार्थ अधि0, आर्म्स एक्ट, गैंगेस्टर, चोरी जैसे- 16 अभियोग जनपद सुल्तानपुर, रायबरेली, प्रतापगढ़, प्रयागराज, बाराबंकी में दर्ज हैं ।
गैंगेस्टर फरमान पर अपहरण, दुष्कर्म, गैंगेस्टर, आर्म्स एक्ट, लूट, रंगदारी जैसे- 06 अभियोग दर्ज थाना रानीगंज व कोतवाली नगर प्रतापगढ़ में दर्ज हैं ।
जनपद में अपराध नियंत्रण/ संगीन धाराओं में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु बीट पुलिसिंग प्रणाली को मजबूत किया जा रहा है।
इसी क्रम में थाना लीलापुर के बहादुर मुख्य आरक्षी प्रेमपाल व थाना रानीगंज के मुख्य आरक्षी गंगासागर के सहयोग से दिनांक 12- 12- 2024 को थाना रानीगंज पुलिस द्वारा
मु0अ0सं0 408/24 धारा 2/3 उ0प्र0 गिरोहबन्द समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम, 1986 में 02 वांछित अभियुक्तों 1- फरमान पुत्र मैनुद्दीन नि०ग्राम भैसोना था रानीगंज जनपद प्रतापगढ़, 2- परवेज अहमद पुत्र मोहम्मद उस्मान नि०ग्राम शकूहाबाद थाना लीलापुर जनपद प्रतापगढ़ को थाना रानीगंज क्षेत्रान्तर्गत बभनमई तिराहे के पास से गिरफ्तार किया गया ।
गैंगस्टर एक्ट के गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-
1- फरमान पुत्र मैनुद्दीन नि०ग्राम भैसोना था रानीगंज जनपद प्रतापगढ़
2- परवेज अहमद पुत्र मोहम्मद उस्मान नि०ग्राम शकूहाबाद थाना लीलापुर जनपद प्रतापगढ़
आपराधिक इतिहास-
-फरमान पुत्र मैनुद्दीन नि०ग्राम भैसोना था रानीगंज जनपद प्रतापगढ़ का आपराधिक इतिहास-
1- मु0अ0सं0- 571/2018 धारा 363/366/376D/504/506 भादवि व 3/4 पाक्सो एक्ट थाना कोतवाली नगर,प्रतापगढ़
2- मु0अ0सं0- 191/2015 धारा 147/308/323/324/325/427/504/506 भादवि थाना रानीगंज, प्रतापगढ़
3- मु0अ0सं0- 576/2020 धारा 366/376D/506 भादवि थाना रानीगंज,प्रतापगढ़
4- मु0अ0सं0- 360/2022 धारा 386/507 भादवि थाना रानीगंज,प्रतापगढ़
5- मु0अ0सं0- 455/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना रानीगंज,प्रतापगढ़
6- मु0अ0सं0- 408/24 धारा 2/3 गैंगेस्टर एक्ट थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़ (वांछित)
परवेज अहमद पुत्र मोहम्मद उस्मान नि०ग्राम शकूहाबाद थाना लीलापुर जनपद प्रतापगढ़ का आपराधिक इतिहास-
1- मु0अ0सं- 236/2016 धारा 392/411 भादवि थाना कोतवाली देहात सुल्तानपुर
2- मु0अ0सं- 182/2017 धारा 411/419/420 भादवि थाना उंचाहार रायबरेली
3- मु0अ0सं- 295/2017 धारा 394 भादवि थाना मऊआईमा प्रयागराज
4- मु0अ0सं- 512/2017 धारा 392/411 भादवि थाना सलोन रायबरेली
5- मु0अ0सं- 635/2017 धारा 307/41/411/ 414/419/ 420/467/ 468/471 भादवि थाना लालगंज प्रतापगढ़
6- मु0अ0सं- 639/2017 धारा 4/25 आयुध अधिनियम थाना लालगंज प्रतापगढ़
7- मु0अ0सं- 644/2017 धारा 379/411 भादवि थाना कोतवाली नगर प्रतापगढ़
8- मु0अ0सं- 50/2018 धारा 2/3 गैंगेस्टर एक्ट थाना थाना लालगंज प्रतापगढ़
9- मु0अ0सं- 1085/2018 धारा 307 भादवि थाना कोतवाली नगर प्रतापगढ़
10- मु0अ0सं- 1086/2018 धारा 25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली नगर प्रतापगढ़
11- मु0अ0सं- 53/2019 धारा 4/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम थाना अन्तू प्रतापगढ़
12- मु0अ0सं- 79/2022 धारा 323/325/504/506 भादवि थाना लालगंज प्रतापगढ़
13- मु0अ0सं- 261/2022 धारा 395/397 भादवि थाना कुण्डा प्रतापगढ़
14- मु0अ0सं- 360/2022 धारा 386/507 भादवि थाना रानीगंज प्रतापगढ़
15- मु0अ0सं- 1307/2022 धारा 307 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली बाराबंकी
16- मु0अ0सं0- 408/24 धारा 2/3 गैंगेस्टर एक्ट थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़ (वांछित)