ब्रेकिंग -प्रतापगढ़ –

नगर पालिका उपचुनाव के प्रचार का सुपर संडे आज,

नगर पालिका चुनाव प्रचार के अंतिम दिन आज राजनीतिक दल झोकेंगे अपनी ताकत,

सूबे को दो कैबिनेट मंत्री आज भाजपा प्रत्याशी प्रेम लता के समर्थन में करेंगे रोड शो,

कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी और दया शंकर सिंह आज शहर में करेंगे जोरदार रोड शो,

रोड शो के जरिए भाजपा प्रत्याशी प्रेम लता के पक्ष में बनाएंगे चुनावी माहौल,

सपा भी दल बल के साथ चुनावी प्रचार को अंतिम दिन देगी धार,

सपा प्रत्याशी राजकुमार उर्फ राय साहब का आज चुनावी प्रचार करेगी सांसद प्रिया सरोज,

शहर में आज सपा प्रत्याशी के समर्थन के लिए वोट मांगेगी प्रिया सरोज,

नगर पालिका चुनाव में भाजपा और सपा के बीच चल रहा है सियासी मुकाबला,

अंतिम दिन के प्रचार की तैयारी पूरी 12 बजे से सड़क पर उतर होगा सपा भाजपा का प्रचंड चुनावी प्रचार,

आज शाम 5 बजे थम जाएगा चुनावी शोर,

सियासी माहौल गर्म,

नगर पालिका अध्यक्ष हरी प्रताप के निधन के बाद रिक्त हुई नगर पालिका सीट पर हो रहा उपचुनाव,

Facebook Comments