प्रतापगढ़ थाना क्षेत्र दिलीपपुर पर कार्यरत आरक्षी विनोद कुमार व आरक्षी जगदीश प्रसाद ने गैंगस्टर के अभियुक्तों पर कसा शिकंजा
दोनों आरक्षियों ने साये की तरह बिछाई रखी थी अपनी पैनी नजर
एसपी प्रतापगढ़ द्वारा अपराधी की पतारसी सुरागशी के लिए आरक्षी विनोद कुमार व जगदीश प्रसाद को दिया जाएगा प्रशस्ति पत्र व नगद पुरस्कार
तथा चरित्र पंजिका में उत्तम प्रविष्टि हेतु संबंधित को दिए गए निर्देश
आपको विपिन यादव जो कि इसी मामले में है मुलजिम उसके घर के पास से तीनों को हुई है गिरफ्तारी
गैंगस्टर एक्ट में आदर्श दुबे विपिन यादव और मिथलेश को गिरफ्तार किया गया है आदर्श पर लूट हत्या का प्रयास अपहरण गैंगस्टर जैसे कुल 13 मुकदमे थाना रानीगंज व दिलीपपुर पर मिलाकर दर्ज हैं
विपिन पर कुल 11 मुकदमे दर्ज हैं वहीं मिथिलेश सरोज पर दो मुकदमे दर्ज हैं आदर्श थाना क्षेत्र दिलीपपुर के शिवगढ़ विंदागंज के निवासी हैं विपिन यादव भी उसी गांव के निवासी हैं।मिथिलेश सरोज थाना दिलीपपुर के दहेरकला का रहने वाला है।
आदर्श दुबे शिवगढ़ ब्लॉक से जिला पंचायत सदस्य भी है।
दिनांक 15 12 2024 को थाना दिलीपपुर पुलिस द्वारा गैंगस्टर के मुकदमा 194/24 में बड़ी कार्रवाई करते तीन वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया है और आज उन्हें जेल भेज दिया गया है
गिरफ्तारी के बाद से विधानसभा रानीगंज में चर्चाओं का बाजार गर्म है शिवगढ़ ब्लॉक की अविश्वास प्रस्ताव पर भी जल्द होनी है परेड