तीन मासूम बच्चों संग महिला ने फांसी लगाकर दी जान

पति के शराब पीने व मारने पीटने से परेशान होकर लगाई फांसी


जनपद प्रतापगढ़ के थाना कोतवाली देहात के भदोही गांव मैं दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जहां एक विवाहिता ने अपने तीन मासूम बच्चों के साथ फांसी लगाकर जान दे दी है भदोही गांव केनिवासी संदीप उर्फ राजतेजा पुत्र रामबरन के घर की घटना हुई है और अभी फिलहाल लोगों से आसपास बातचीत करने पर पता चल रहा है कि संदीप शराब पीने का आदी है। वह आये दिन शराब पीकर पत्नी को मारता पीटता था। इससे परेशान होकर पत्नी दुर्गेश्वरी (30) अपने डेढ़ वर्ष की दो मासूम बेटियों लक्ष्मी, उजाला व बेटे रौनक के साथ कमरे में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

सूचना पाकर एएसपी पूर्वी दुर्गेश कुमार सिंह, सीओ सिटी शिव नारायण बैश सहित पुलिस फोर्स मौके पर हैं।

आग दिनांक 21.12.2024 को थाना कोतवाली देहात क्षेत्रान्तर्गत ग्राम भदोही में एक महिला ने 03 बच्चों के साथ फाँसी लगा लेने की घटना को संज्ञान लेते हुए तत्कालपुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डॉ0 अनिल कुमार द्वारा उच्चाधिकारियों के साथ मौके पर पहुँचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया ।

पुलिस अधीक्षक द्वारा घटनास्थल और आसपास का निरीक्षण किया गया और निरीक्षण के दौरान एडिशनल एसपी पूर्वी दुर्गेश सिंह और सीओ सिटी भी उनके साथ मौजूद रहे उनके साथ-साथ SHO कोतवाली देहात भी मौजूदरहे

Facebook Comments