थाना लालगंज पुलिस द्वारा 01 वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार-
पुलिस अधीक्षक डॉ0 अनिल कुमार द्वारा अपराधिक क्रिया कलापों में संलिप्त अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना लालगंज के उ0नि0 विवेक कुमार यादव मय हमराह कां0 सुमित शर्मा देखभाल क्षेत्र/तलाश वांछित वारण्टी अभियुक्त, दबिश के दौरान, केश नम्बर 3702/20 अ0सं0 158/95 धारा 457, 380 भादवि थाना लालगंज से संबंधित 01 वारण्टी अभियुक्त मुन्ना तिवारी उर्फ रामप्रकाश पुत्र रामसुन्दर तिवारी निवासी ग्राम खारा का पुरवा अगई थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़ को उसके घर के पास से गिरफ्तार किया गया ।
अभियुक्त का विवरण-
- मुन्ना तिवारी उर्फ रामप्रकाश पुत्र रामसुन्दर तिवारी निवासी ग्राम खारा का पुरवा अगई थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़ ।
प्रतापगढ़ पुलिस द्वारा लगातार अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही जारी
थाना हथिगवां पुलिस द्वारा हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त गिरफ्तार
04 अदद देशी बम के साथ 01 हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त गिरफ्तार
थाना हथिगवां पुलिस द्वारा क्षेत्रान्तर्गत डुअर नाला मातादीन का पुरवा जंगल के पास से 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़ डॉ0 अनिल कुमार द्वारा आपराधिक क्रिया कलाप में संलिप्त अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक(पश्चिमी) श्री संजय राय व क्षेत्राधिकारी कुण्डा अजीत कुमार सिंह के कुशल पर्वेक्षण में थाना प्रभारी हथिगवां श्री नन्दलाल के नेतृत्व में उ0नि0 प्रिन्स तिवारी मय हमराह धर्मेन्द्रराज सिंह, का0 अनिल यादव प्रथम, का0 अशेष द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों की चेकिंग के दौरान, मुखबिर की सूचना पर दिनांक 21.12.2024 को 04 अदद देशी बम के साथ 01 अभियुक्त नन्हे पुत्र भग्गन निवासी ग्राम बिसहिया थाना हथिगवां जनपद प्रतापगढ़ को थानाक्षेत्र के डुअर नाला मातादीन का पुरवा जंगल के पास से गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त नन्हे पुत्र भग्गन निवासी ग्राम बिसहिया थाना हथिगवां जनपद प्रतापगढ़ के कब्जे से 04 अदद देशी बम बरामद किया गया। बरामदगी के संबंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 263/2024 धारा 4/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
नन्हे पुत्र भग्गन निवासी ग्राम बिसहिया थाना हथिगवां जनपद प्रतापगढ़ ।
अभियुक्त नन्हे पुत्र भग्गन निवासी बिसहिया थाना हथिगवाँ जनपद प्रतापगढ़ का आपराधिक इतिहास । एचएस नम्बर- 180ए
- मु0अ0सं0 49/18 धारा 3/5/8 गौ हत्या निवारण अधिनियम उत्तर प्रदेश व 11 पशुओं के प्रति क्रूरता का निवारण अधिनियम 1960 थाना हथिगवाँ प्रतापगढ़
- मु0अ0सं0 86/23 धारा 4/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम थाना हथिगवाँ प्रतापगढ़
- मु0अ0सं0 01/24 धारा 110 जी सीआरपीसी थाना हथिगवाँ प्रतापगढ़
- मु0अ0सं0 263/24 धारा 4/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम थाना हथिगवाँ प्रतापगढ़
बरामदगी-
04 अदद देशी बम बरामद ।
प्रतापगढ़ पुलिस द्वारा अपराध व अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही जारी-
हत्या का प्रयास से संबंधित वांछित 01 अभियुक्त गिरफ्तार
थाना जेठवारा पुलिस द्वारा क्षेत्रान्तर्गत सरायभीमसेन पावर केन्द्र के पास से अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया-
गिरफ्तार अभियुक्त की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त एक अदद लाठी बरामद ।
घटना स्थल का संक्षिप्त विवरण–
वादी नि0ग्रा0 सरायभीमसेन थाना जेठवारा जनपद प्रतापगढ़ के तहरीर पर दिनांक 17.11.2024 को जमीनी विवाद को लेकर वादी के परिजनों को आरोपियों द्वारा जान से मारने की नियत से लाठी- डण्डा, धारधार हथियार, से हमला कर दिया । जिसके संबंध में थाना जेठवारा में मु0अ0सं0 279/2024 धारा 191(2), 191(3), 115(2), 351(3), 333, 109 बीएनएस बनाम 05 व्यक्ति नामजद के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया है ।
पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डॉ0 अनिल कुमार द्वारा अभियुक्त वांछित अपराधी की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी संजय राय एवं क्षेत्राधिकारी सदर श्री अमरनाथ गुप्ता के कुशल पर्यवेक्षण में थाना जेठवारा के उ0नि0 वारिज मय हमराह उ0नि0 अमित कुमार वर्मा, का0 अरविन्द कुमार द्वारा मुखबिर की सूचना पर थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 279/2024 धारा 191(2), 191(3), 115(2), 351(3), 333, 109 बीएनएस से संबंधित वांछित अभियुक्त सदाकत अली पुत्र जमालुद्दीन निवासी ग्राम जहानपुर सरायभीमसेन थाना जेठवारा जनपद प्रतापगढ़ को थानाक्षेत्र जेठवारा के सरायभीमसेन पावर केन्द्र के पास से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त एक अदद लाठी बरामद ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
- सदाकत अली पुत्र जमालुद्दीन निवासी ग्राम जहानपुर सरायभीमसेन थाना जेठवारा जनपद प्रतापगढ़
बरामदगी –
गिरफ्तार अभियुक्त की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त एक अदद लाठी व एक अदद रॉड बरामद ।
थाना-रानीगंज, जनपद प्रतापगढ़
बीट आरक्षी के सतर्कता से 01 गैंगस्टर गिरफ्तार
थाना देल्हूपुर के आरक्षी सर्वेश पाण्डेय ने गैंगस्टर अभियुक्त पर कसा शिकंजा
आरक्षी सर्वेश पाण्डेय ने साये की तरह बिछाए रखी अपनी पैनी नजर
एसपी द्वारा अपराधी की पतारसी सुरागरसी के लिये आरक्षी सर्वेश पाण्डेय को प्रशस्ति- पत्र, नगद पुरस्कार तथा चरित्र पंजीका में उत्तम प्रविष्टि हेतु दिये गये निर्देश
नरसिहंगढ़ पुल के पास से गैंगस्टर गिरफ्तार
लूट, रंगदारी, हत्या, अपहरण जैसे गम्भीर अपराधों में थाना फतनपुर, रानीगंज, मान्धाता, कुण्डा में अभियोग दर्ज है
प्रतापगढ़।
जनपद में अपराध नियंत्रण/ संगीन धाराओं में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु बीट पुलिसिंग प्रणाली को मजबूत किया जा रहा है। इसी क्रम में दिनांक 21-12-2024 को थाना रानीगंज के बहादुर आरक्षी सर्वेश पाण्डेय के सहयोग से थाना रानीगंज पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 408/2024 धारा 2/3 उ0प्र0 गिरोहबन्द समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम, 1986 में 01 वांछित अभियुक्त 1- मक्तदीर पुत्र शमीम निवासी चंघई थाना देल्हूपुर जनपद प्रतापगढ़ को थाना रानीगंज क्षेत्रान्तर्गत नरसिहंगढ़ पुल के पास से गिरफ्तार किया गया । बीट आरक्षियों की सतर्कता से मु0अ0सं0 408/2024 उपरोक्त में 02 वांछित की गिरफ्तारी पूर्व में की जा चुकी है । शेष की गिरफ्तारी हेतु प्रयास किया जा रहा है ।
गैंगस्टर एक्ट के गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
1- मुक्तदीर पुत्र शमीम निवासी चंघई थाना देल्हूपुर जनपद प्रतापगढ़ ।
आपराधिक इतिहास-
-मुक्तदीर पुत्र शमीम निवासी चंघई थाना देल्हूपुर जनपद प्रतापगढ़ का आपराधिक इतिहास-
1- मु0अ0सं0 37/2021 धारा 364,302,201,120बी भादवि थाना फतनपुर, प्रतापगढ़ ।
2- मु0अ0सं0 218/2024 धारा 504,506 भादवि थाना फतनपुर, प्रतापगढ़ ।
3- मु0अ0सं0-312/2019 धारा 392/411 भादवि थाना रानीगंज,प्रतापगढ़
4- मु0अ0सं0-309/2022 धारा 392 भादवि थाना मांधाता प्रतापगढ़
5- मु0अ0सं0-261/2022 धारा 395/397 भादवि थाना कुण्डा प्रतापगढ़
6-मु0अ0सं0-360/2022 धारा 386/507 भादवि थाना रानीगंज प्रतापगढ़
[22/12, 14:06] +91 78398 61425: प्रेस नोट दिनांक- 22.12.2024
थाना जेठवारा, जनपद प्रतापगढ़
थाना जेठवारा पुलिस द्वारा 02 वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार–
पुलिस अधीक्षक डॉ0 अनिल कुमार द्वारा अपराधिक क्रिया कलापों में संलिप्त अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना जेठवारा के उ0नि0 अरुण मौर्या मय हमराह हे0कां0 रामआसरे सिंह देखभाल क्षेत्र/तलाश वांछित वारण्टी अभियुक्त, दबिश के दौरान, मुकदमा नम्बर 2671/2001 धारा 323, 325, 504 भादवि थाना जेठवारा से संबंधित 01 वारण्टी अभियुक्त राम बहादुर मिश्र पुत्र स्व0 महादेव मिश्र निवासी ग्राम सरायआनादेव थाना जेठवारा जनपद प्रतापगढ़ वर्तमान पता थाना लीलापुर को उसके घर के पास से गिरफ्तार किया गया। इसी क्रम में उ0नि0 बंशीधर राय मय हमराह कां0 सुनील सरोज द्वारा मु0नं0 2711/1998 धारा 332, 352 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्त मोहर्रम पुत्र बब्बन उर्फ अजीमुल्ला निवासी ग्राम हबीब नगर भावनपुर थाना जेठवारा जनपद प्रतापगढ को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-
- राम बहादुर मिश्र पुत्र स्व0 महादेव मिश्र निवासी ग्राम सरायआनादेव थाना जेठवारा जनपद प्रतापगढ़ वर्तमान पता थाना लीलापुर ।
- मोहर्रम पुत्र बब्बन उर्फ अजीमुल्ला निवासी ग्राम हबीब नगर भावनपुर थाना जेठवारा जनपद प्रतापगढ
प्रतापगढ़ पुलिस द्वारा अपराध व अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही जारी-
अपहरण के अभियोग से संबंधित वांछित 01 अभियुक्त गिरफ्तार
थाना सांगीपुर पुलिस द्वारा महराष्ट्र पुलिस के सहयोग से महाराष्ट्र राज्य के थाना साहूनगर से अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया व पीड़िता को सकुशल बरामद किया गया-
पीड़िता को सकुशल बरामद किया गया ।
घटना स्थल का संक्षिप्त विवरण-
दिनांक 05.06.2024 को वादिनी की प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना सांगीपुर में मु0अ0सं0 107/2024 धारा 363, 366, 504, 506 भादवि व 3(1)द, 3(1)ध, 3(2)5ए एससी/एसटी एक्ट बनाम 01 व्यक्ति नामजद के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया है ।
पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डॉ0 अनिल कुमार द्वारा अभियुक्त वांछित अपराधी की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी संजय राय एवं क्षेत्राधिकारी लालगंज श्री रामसूरत सोनकर के कुशल पर्यवेक्षण में थाना सांगीपुर के उ0नि0 सचिन कुमार मय हमराह का0 आकाशर राय, म0आरक्षी मानसी द्वारा मुखबिर की सूचना पर थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 107/2024 धारा 363, 366, 504, 506 भादवि व 3(1)द, 3(1)ध, 3(2)5ए एससी/एसटी एक्ट से संबंधित वांछित अभियुक्त पारुल मिश्रा उर्फ राहुल मिश्रा पुत्र भुल्लर उर्फ राधेकृष्ण मिश्रा निवासी ग्राम मिश्रपुर थाना सांगीपुर जनपद प्रतापगढ़ को महराष्ट्र पुलिस के सहयोग से महाराष्ट्र राज्य के थाना साहूनगर से अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया व पीड़िता को सकुशल बरामद किया गया
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
- पारुल मिश्रा उर्फ राहुल मिश्रा पुत्र भुल्लर उर्फ राधेकृष्ण मिश्रा निवासी ग्राम मिश्रपुर थाना सांगीपुर जनपद प्रतापगढ़
प्रतापगढ़ पुलिस द्वारा अपराध व अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही जारी-
अपहरण के अभियोग से संबंधित वांछित 01 अभियुक्त गिरफ्तार
थाना मानिकपुर पुलिस द्वारा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम चौरही पाल ढ़ाबा के पास से अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया–
घटना का संक्षिप्त विवरण-
दिनांक 05.06.2024 को वादिनी की प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना मानिकपुर में मु0अ0सं0 121/2024 धारा 363, 366, भादवि बनाम 01 व्यक्ति नामजद के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया है ।
पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डॉ0 अनिल कुमार द्वारा अभियुक्त वांछित अपराधी की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी संजय राय एवं क्षेत्राधिकारी कुण्डा श्री अजीत कुमार सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में थाना मानिकपुर के उ0नि0 अतुल तिवारी मय हमराह, का0 विपिन कुमार, कां0 संदीप पटेल द्वारा मुखबिर की सूचना पर थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 121/2024 धारा 363, 366, भादवि से संबंधित वांछित अभियुक्त बादल विश्वकर्मा पुत्र अनीश कुमार विश्वकर्मा निवासी ग्राम पूरेडीह थाना हथिगवां जनपद प्रतापगढ़ को थानाक्षेत्र मानिकपुर के ग्राम चौरही पाल ढ़ाबा के पास से गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
- बादल विश्वकर्मा पुत्र अनीश कुमार विश्वकर्मा निवासी ग्राम पूरेडीह थाना हथिगवां जनपद प्रतापगढ़
विस्फोटक बम व पटाखा बनाने के उपकरण के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार
-गोवध अधिनियम में 01 वांछित अन्तर्जनपदीय अपराधी गिरफ्तार
-01 वारण्टी गिरफ्तार
-आसपुर देवसरा पुलिस की बड़ी कार्यवाही
प्रतापगढ़ ।
पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डॉ0 अनिल कुमार के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक(पूर्वी) दुर्गेश कुमार सिंह के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी पट्टी मनोज कुमार सिंह रघुवंशी के कुशल मार्गदर्शन में थानाध्यक्ष आसपुर देवसरा संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में आसपुर देवसरा पुलिस द्वारा की गई बड़ी कार्यवाही-
(1)विस्फोटक बम व पटाखा बनाने के उपकरण के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार
-ग्राम देवकली से अवैध विस्फोटक पदार्थ के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार
-अन्तर्गत धारा 4/5विस्फोट पदार्थ अधि0 में अभियोग दर्ज
-दिनांक 21.12.2024 को उ0नि0 सुनील कुमार राय मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र/तलाश वांछित वारण्टी के दौरान मुखबीर की सूचना पर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम देवकली में एक व्यक्ति ट्यूबेल के पास से 01- गंगाप्रसाद उर्फ गंगादीन पुत्र रामदेव विश्वकर्मा निवासी ग्राम देवकली सैफाबाद थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ़ तथा 02- मुख्तार अली उर्फ पप्पू पुत्र साहब अली निवासी ग्राम कसईपुर कोईरीपुर थाना चांदा जनपद सुल्तानपुर को मौके पर अवैध विस्फोटक सामग्री के साथ गिरफ्तार किया गया । बरादमगी के आधार पर थाना आसपुर देवसरा में मु0अ0सं0- 317/24 धारा 4/5विस्फोट पदार्थ अधि0 पंजीकृत किया गया है ।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-
01- गंगाप्रसाद उर्फ गंगादीन पुत्र रामदेव विश्वकर्मा निवासी ग्राम देवकली सैफाबाद थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ़ ।
02- मुख्तार अली उर्फ पप्पू पुत्र साहब अली निवासी ग्राम कसईपुर कोईरीपुर थाना चांदा जनपद सुल्तानपुर।
बरामदगी-
725ग्राम कोयला पाउडर, 338ग्राम सफेद पाउडर (अमोनिया नाइट्रेट खाद), 200 ग्राम सल्फर पाउडर, 384 ग्राम सल्फर पाउडर(सरेठा), 930 ग्राम मसाला (विस्फोटक तैयार मसाला), 660ग्राम लोहे का बुरादा, 01किली 40 ग्राम तैयार बाती, 280 ग्राम कच्चा धागा, नुकीला सूजा, तीन बड़े अनार व 33 छोटे घरिया, 231 पाइप कागज के, 65 लम्बी पाइप कागज के, 228 ग्राम गोंद तथा कैंची
पुलिस टीम- उ0नि0 सुनील कुमार राय मय हमराह का0 गौतम मौर्या, का0 नरेन्द्र राम, का0 विनय यादव थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ़ ।
(2)-गोवध अधिनियम में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
-दिनांक 21.12.2024 को उ0नि0 राजन कुमार बिन्द मय हमराह द्वारा विवेचनात्मक कार्यवाही के दौरान मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0-217/21 धारा 3/5/8 गौवध अधिनियम व 429 भादवि तथा मु0अ0सं0 227/21 धारा 147, 148, 149,307,120बी भादवि व धारा 3/5ए/8 गोवध अधि0 व 11 पशु क्रुरता अधि0 में वांछित 01 अभियुक्त अलाउद्दीन पुत्र बखेडू उर्फ नसिरूद्दीन निवासी ग्राम सोनावां थाना चांदी जनपद सुल्तानपुर को कोपा मोड़ से गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम-
अलाउद्दीन पुत्र बखेडू उर्फ नसिरूद्दीन निवासी ग्राम सोनावां थाना चांदी जनपद सुल्तानपुर
अलाउद्दीन उर्फ अलाउ का आपराधिक इतिहास-
1-मु0अ0सं0-95/23 धारा 379 भादवि थाना सिगरामऊ जनपद जौनपुर
2-मु0अ0सं0-38/23 धारा 3/5ए/8 गोवध अधि0 व 11/12 पशुक्रुरता अधि थाना कोत0देहात जनपद सुल्तानपुर
3-मु0अ0सं0-227/21 धारा 120बी,147,148,149,307 भादवि थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतागपढ
4-मु0अ0सं0-401/2008 धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधि0 थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ़
(3)-वारण्टी गिरफ्तार-
-उ0नि0 सुनील कुमार राय द्वारा 01 वारण्टी गिरफ्तार
उ0नि0 सुनील कुमार राय द्वारा देखभाल क्षेत्र/तलाश वांछित वारण्टी के दौरान एसटी नं0- 62/17 धारा 363,366,376 व 3/4 पाक्सो एक्ट से संबंधित 01 वारण्टी अभियुक्त संतोष कुमार यादव पुत्र इन्द्रजीत यादव निवासी ग्राम पर्वतपुर सुलेमानपुर थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ़ को वारण्टी अभियुक्त के घर दबिश देकर गिरफ्तार किया गया ।
प्रतापगढ़ पुलिस द्वारा अपराध व अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही जारी-
हत्या का प्रयास से संबंधित वांछित 01 अभियुक्त गिरफ्तार
थाना दिलीपपुर पुलिस द्वारा क्षेत्रान्तर्गत कोठीयाही मोड नहर पुलिया के पास से अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया-
घटना का संक्षिप्त विवरण-
दिनांक 14.12.2024 को वादी को रास्ते में रोकने, गाली गलौज करने व जान से मारने की नियत से वादी पर फायर करने के संबंध में थाना दिलीपपुर में मु0अ0सं0-195/24 धारा- 126(2), 109, 352, 351(2) बीएनएस बनाम 01 व्यक्ति नामजद व 02 अज्ञात के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया ।
पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डॉ0 अनिल कुमार द्वारा अभियुक्त वांछित अपराधी की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्री दुर्गेश कुमार सिंह एवं क्षेत्राधिकारी पट्टी श्री मनोज कुमार सिंह रघुवंशी के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना दिलीपपुर श्री दिवाकर सिंह के नेतृत्व में उ0नि0 दुर्गेश कुमार मय हमराह हे0का0 सुभाष विश्वकर्मा द्वारा मुखबिर की सूचना पर थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-195/24 धारा- 126(2), 109, 352, 351(2) बीएनएस से संबंधित वांछित अभियुक्त सुनील कुमार यादव पुत्र द्वारिका प्रसाद यादव निवासी रतनमई थाना दिलीपपुर जनपद प्रतापगढ़ को थानाक्षेत्र दिलीपपुर के कोठीयाही मोड नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
- सुनील कुमार यादव पुत्र द्वारिका प्रसाद यादव निवासी रतनमई थाना दिलीपपुर जनपद प्रतापगढ़ ।
थाना अंतू पुलिस द्वारा 03 वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार-
पुलिस अधीक्षक डॉ0 अनिल कुमार द्वारा अपराधिक क्रिया कलापों में संलिप्त अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में,
थाना अंतू के उ0नि0 दिनेश राय मय हमराह का० लोकेन्द्र सिंह देखभाल क्षेत्र/तलाश वांछित वारण्टी अभियुक्त, दबिश के दौरान, मु0नं0 1015/16 धारा 138 NI ACT थाना अन्तू जनपद प्रतापगढ़ से सम्बन्धित अभियुक्त सुशील कुमार पाण्डेय उर्फ बबलू पाण्डेय पुत्र विशाल नाथ नि० अन्ती का पुरवा थाना अन्तू जनपद प्रतापगढ़ को पूरे अन्ती बाजार से गिरफ्तार किया गया ।
इसी क्रम में उ0नि0 जय किशन मय हमराह हे0का0 गोरेलाल पाण्डेय, का0 बुद्धिपाल द्वारा मु0नं0 2808/03 अ0सं0 116/03 धारा 323, 504, 506 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्त बलवन्त सिंह पुत्र स्व0 बब्बन निवासी राजापुर रैनिया थाना अन्तू जनपद प्रतापगढ़ को भट्ठी बाजार से गिरफ्तार किया गया ।
इसी क्रम में उ0नि0 विन्ध्यवासिनी तिवारी मय हमराह का0 कन्हैया विश्वकर्मा, का0 दीपक यादव द्वारा मु0नं0 980/14 अ0सं0 138/14 धारा 323, 504, 506, 325,392 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्त दीपक हरिजन पुत्र शिवराम हरिजन निवासी गौंरा डाड थाना अन्तू जनपद प्रतापगढ़ को उसके घर से गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-
01. सुशील कुमार पाण्डेय उर्फ बबलू पाण्डेय पुत्र विशाल नाथ नि० अन्ती का पुरवा थाना अन्तू जनपद प्रतापगढ़ ।
02. बलवन्त सिंह पुत्र स्व0 बब्बन निवासी राजापुर रैनिया थाना अन्तू जनपद प्रतापगढ़ ।
03. दीपक हरिजन पुत्र शिवराम हरिजन निवासी गौंरा डाड थाना अन्तू जनपद प्रतापगढ़
पुलिस टीम-
उ0नि0 दिनेश राय, उ0नि0 जय किशन, उ0नि0 विन्ध्यवासिनी तिवारी मय हमराह हे0का0 गोरेलाल पाण्डेय, का0 बुद्धिपाल, का० लोकेन्द्र सिंह, का0 कन्हैया विश्वकर्मा,, का0 दीपक यादव थाना अंतू जनपद प्रतापगढ़।