Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072[/caption]
Oplus_131072[/caption [caption id="attachment_31051" align="alignnone" width="300"] Oplus_131072

👉 महाकुंभ मेला 2025 प्रयागराज के दृष्टिगत जनपद प्रतापगढ़ क्षेत्र से प्रयागराज एवं अयोध्या आने जाने वाले श्रद्धालुओं की आवागमन व्यवस्था को सुव्यवस्थित एवं सुरक्षित बनाने के लिए एसपी प्रतापगढ़ के निर्देशन में लगातार किया जा रहा कार्यवाही/ जागरुक

➡️ नववर्ष पर प्रतापगढ़ पुलिस द्वारा ब्रीथ एनलाइजर द्वारा शराब पीकर वाहन चलाने वाले 522 वाहन चालकों को किया गया चेक
➡️ महाकुंभ-2025 के दृष्टिगत यातायात पुलिस द्वारा 120 ई रिक्शा चालकों और स्वामियों का किया गया सत्यापन

➡️ सड़क पर अतिक्रमण हटाए जाने को लेकर नागरिकों/ व्यापारियों से प्रतापगढ़ पुलिस कर रही अपील
➡️ शहर के प्रमुख चौराहों पर शराब पीकर वाहन चलाने वालो की ब्रीथ एनलाइजर से की जा रही है चेकिंग
➡️ सड़कों पर बेतरतीब खड़ी वाहनों/ अवैध पार्किंग पर होगी कार्यवाही
➡️ यातायात नियमों का पालन करना हम सबकी है नैतिक जिम्मेदारी

👉प्रतापगढ़ पुलिस द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग/ लोक मार्ग पर अतिक्रमण करने वाले के खिलाफ चलाया गया अभियान, साथ ही किया गया जागरुक-

महाकुम्भ वर्ष 2024-25 के दृष्टिगत अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज, जोन प्रयागराज श्री भानु भास्कर द्वारा चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज परिक्षेत्र प्रयागराज श्री प्रेम गौतम के पर्यवेक्षण एवं पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डॉ0 अनिल कुमार के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्री दुर्गेश कुमार सिंह एवं पुलिस उपाधीक्षक नगर/यातायात प्रतापगढ़ श्री शिवनारायण वैश, ईओ नगरपालिका के नेतृत्व में शहर कोतवाल एवं प्रभारी यातायात के द्वारा अवैध अतिक्रमण हटवाया गया एवं राजकीय क्रेन द्वारा 02 वाहन को टोचन करके पुलिस लाईन लाया गया तथा 02 वाहनों को सीज किया गया । यातायात नियमों का उलंघ्घन करने वाले 87 वाहनों का प्रवर्तन की कार्यवाही की गयी । यातायात पुलिस द्वारा 120 ई रिक्शा चालकों और स्वामियों का सत्यापन कर उनका फोटो लिया गया । श्रद्धालुओं से किसी भी प्रकार का अभद्र व्यवहार छिनैती चोरी टप्पेबाजी छेड़खानी अप्रिय दुर्घटना घटने पर संबंधित ई रिक्शा चालक को पहचान कर विधिक कार्यवाही की जा सके । मुख्य मुख्य स्नान दिवस पर मुख्य मार्ग पर इनका जाना प्रतिबंधित रहेगा ।

👉 नव-वर्ष के दृष्टिगत शराब पीकर वाहन चलाने वालों की ब्रीथ एनलाइजर से की जा रही है चेकिंग-
उच्च अधिकारियों के आदेश के अनुपालन में आगामी नव-वर्ष की पूर्व संध्या पर होने वाले आयोजनों के दृष्टिगत प्रतापगढ़ पुलिस द्वारा प्रमुख बाजार/ चौराहों पर शराब पीने/ पीकर वाहन चलाने वालो की ब्रीथ एनलाइजर द्वारा 522 वाहनों की चेकिंग कर शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जा रही है । साथ ही यातायात नियमों के प्रति जागरुक किया जा रहा है ।

आगामी महाकुम्भ मेला-2025 प्रयागराज के सकुशल सम्पन्न कराने व निर्वाध तरीके से सुगम यातायात हेतु लोक मार्ग/ राष्ट्रीय राजमार्ग पर किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न ना हो के मद्देनजर भ्रमणशील रहकर व्यापारियों/ राहगीरों व आमजन से सड़क पर अवैध अतिक्रमण/ पार्किंग न करने के संबंध में वार्ता कर जागरुक किया गया । साथ ही आमजनमानस से वार्ता कर सुरक्षा का भरोसा दिलाया गया । “सड़क-सुरक्षा, जीवन-रक्षा” के तहत वन-वे रूट व अयोध्या प्रयागराज मार्ग पर लगे सभी विद्युत पोल पर रेट्रो रिफ्रैक्टिव टेप लगाकर राहगीरों को किया गया जागरूक, यातायात नियमों के पालन हेतु आमजन को प्रेरित किया जा रहा है । ताकि अयोध्या एवं महाकुम्भ में आने-जाने वाले श्रध्दालूओं एवं आमजन के वाहनों को किसी भी प्रकार की समस्या न हो । ताकि अयोध्या एवं महाकुम्भ में आने-जाने वाले श्रध्दालूओं एवं आमजन के वाहनों को किसी भी प्रकार की समस्या न हो ।

👉 सुव्यवस्थित यातायात सुनिश्चित करने व मार्ग दुर्घटनाओ को रोकने हेतु तैयार कार्य योजना का विवरण-

यातायात के सुगम संचालन हेतु जनपद मे यातायात सिग्नल, यातायात संकेत/चिन्ह, फ्लोरोसेन्ट रिफ्लेक्ट, रोशनी रहित मार्गों पर स्ट्रीट लाइट, सडको पर पीली सफेद एकल खंडित अथवा एकल निरन्तर ठोस रेखा, नो पार्किंग साइनेज, वेन्डिगं जोन से सम्बन्धित बोर्ड लगाये जा रहे है । बैरिकेटिंग पर पुलिस बल लगाकर रूट डायवर्जन कराया जायेगा । जनपद प्रतापगढ़ में सड़क दुर्घटना के रोकथाम के दृष्टिगत कोहरे से बचाव हेतु सभी राष्ट्रीय राजमार्ग,प्रांतिय राजमार्ग,जिला मार्ग के किनारे रेट्रो-रिफ्लेक्टिव टेप लगाया जा रहा है । डायवर्जन प्वाइंटो पर यातायात पुलिस बल को फ्लोरोसेंण्ट जैकेट पहनाकर ड्यूटी कराया जायेगा तथा निरंतर यातायात पुलिस के द्वारा फस्ट एड बाक्स लेकर एवं एम्बुलेंस से समन्वय स्थापित कर लगातार पेट्रोलिंग किया जायेगा । स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से फर्स्ट एड हेतु यातायात पुलिस कर्मियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है।

बयान- प्रतापगढ़ पुलिस जनपदवासियों/ नागरिकों एवं सर्वसंबंधित से अपील करती है कि महाकुम्भ-2025 पर सुगम यातायात हेतु तैयार रुट डायवर्जन प्लान/ जारी गाइडलाइन्स का अनुपालन अनिवार्य रुप से करें। तथा यातायात व्यवस्था को सुचारु रुप से संचालित किये जाने में यातायात पुलिस का सहयोग करेंगें ।

Facebook Comments