पुलिस द्वारा जारी प्रेस नोट

थाना जेठवारा क्षेत्रान्तर्गत डेरवा से बाबूगंज रोड़ ग्राम भावनपुर के पास थाना जेठवारा पुलिस व स्वाट टीम से हुई मुठभेड़ में 01 अभियुक्त के पैर में लगी गोली एवं 01 अन्य अभियुक्त गिरफ्तार ।

घायल अभियुक्त तनुज वर्मा उपरोक्त को उपचार हेतु जिला अस्पताल प्रतापगढ़ भेजा गया ।

अभियुक्तों के कब्जे से 1 अदद तमचा 315 बोर, 1 जिन्दा कारतूस 315 बोर व 01 खोखा कारतूस व चोरी की ईको कार व स्टेशनरी का सामान बरामद किया गया । *पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़ श्री डॉ0 अनिल कुमार* के निर्देशन में अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु दबिश दी जा रही थी । इसी क्रम में आज दिनांक 22.01.2025 को रात्रि को *ASP(W) श्री संजय राय व CO सदर श्रीमति करिश्मा गुप्ता* के नेतृत्व मे *थाना जेठवारा पुलिस व स्वाट टीम* द्वारा थाना जेठवारा क्षेत्रान्तर्गत डेरवा से बाबूगंज रोड़ ग्राम भावनपुर के पास चेकिंग के दौरान अभियुक्त द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग की गयी । आत्म सुरक्षार्थ पुलिस टीम द्वारा जबाबी फायरिंग में हुई मुठभेड़ में चोरी से संबंधित 01 शातिर अभियुक्त *तनुज वर्मा पुत्र हरिकेश वर्मा बहादुर उम्र 20 वर्ष निवासी छीटीपुर थाना लालगंज, प्रतापगढ़* के दाहिन पैर में लगी गोली एवं मौके से 01 अन्य अभियुक्त *विशाल पुत्र विजय वर्मा उम्र लगभग 19 वर्ष निवासी छीटीपुर थाना लालगंज, प्रतापगढ़* को गिरफ्तार किया गया है । घायल अभियुक्त तनुज वर्मा उपरोक्त को उपचार हेतु जिला अस्पताल प्रतापगढ़ भेजा गया । अभियुक्तों के कब्जे से *1 अदद तमचा 315 बोर, 1 जिन्दा कारतूस 315 बोर व 01 खोखा कारतूस व चोरी की ईको कार व स्टेशनरी का सामान* बरामद किया गया ।

दिनांक 19.01.2025 को रात्रि में वादी अपनी ईको कार से दूकान का स्टेशनरी का सामान लादकर प्रतापगढ़ ले जा रहा था । थाना जेठवारा क्षेत्रा0 जेठवारा तिराहे पर वादी उक्त कार को खड़ी किया था । इसी बीच अज्ञात व्यक्तियों द्वारा वादी की ईको कार व उसमें लदा स्टेशनरी का सामान चोरी करके ले गये थे । जिसके संबंध में वादी की तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 06/2025 धारा 303(2) बीएनएस बनाम अज्ञात का अभियोग पंजीकृत किया गया था । आज पूछताछ में अभियुक्तगणों द्वारा जुर्म स्वीकार किया गया ।

Facebook Comments