Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072

#अफ़सर घर पर ले रही थी #रिश्वत !

उत्तर प्रदेश की #विजलेंस टीम ने #मथुरा की #DPRO किरण चौधरी को रिश्वत खोरी के इल्ज़ाम में घर गिरफ्तार कर लिया है । #लखनऊ से #मथुरा गयी विजलेंस टीम ने इंद्रप्रस्थ कॉलोनी स्थित किरण के घर छापा मारा। और उन्हें अपने साथ #लखनऊ ले चली गयी है। #DG विजिलेंस #IPS राजीव कृष्णा के मुताबिक, #DPRO को रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया है।

#मथुरा की DPRO किरण चौधरी रिश्वत लेते गिरफ्तार, #लखनऊ की विजिलेंस टीम ने घर से पकड़ा, गाड़ी में बैठाकर ले गई।

UP :  विजिलेंस टीम ने मथुरा की ( जिला पंचायत राज अधिकारी ) किरण चौधरी को ग्राम प्रधान से कार्य के बदले 70 हज़ार ₹ की रिश्वत लेते हुए अरेस्ट किया गया हैं। यह गिरफ़्तारी उनके आवास से उस समय की गई जब वे कैश ले रही थी। महिला SP बबीता सिंह के नेतृत्व मे विजिलेंस की 4 टीम इस ट्रेपिंग के लिए लगाई गई थी। गिरफ़्तारी के बाद टीम ने PCS अफसर किरण को हिरासत मे लेकर FIR कराई हैं।
#Mathura #UttarPradesh

Facebook Comments